काशीपुर : साइबर ठग ने कारपेंटर से की हजारों रुपए की ठगी

काशीपुर। एक साइबर ठग ने कारपेंटर का काम करने वाले युवक से 50 हजार रुपए की ठगी कर डाली। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। आईटीआई थाना क्षेत्र के गुलडिया निवासी इरशाद अली पुत्र अनवर हुसैन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 6 अप्रैल को उसको अज्ञात व्यक्ति का फोन आया।

वहीं उसका कहना है कि तुम्हारा खाता बंद हो गया है। हमें तुम्हारी कुछ डिटेल चाहिए, तभी तुम्हारा खाता खुल पाएगा। उसने अपने आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों की जानकारी उस व्यक्ति को दे दी, जिसके बाद उसके खाते से 50 हजार रुपए कट गए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग