CMS शिक्षक समारोह में शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने किया शिरकत, बोली- भावी पीढ़ी को दे जीवन निर्माण की शिक्षा

लखनऊ के सिटी मॉन्टेसरी स्कूल यानी CMS के शिक्षकों के सम्मान में मंगलवार को आयोजित शिक्षक धन्यवाद समारोह में शिरकत करने माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी पहुंची। कार्यक्रम का आयोजन सीएमएस की गोमती नगर एक्सटेंशन ब्रांच में किया गया था। शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने सीएमएस का जमकर बखान किया। उन्होंने कहा कि स्कूल सही मायनों में भावी पीढ़ी को जीवन निर्माण की शिक्षा दे रहा है। इसके लिए इसके संस्थापक डॉ. जगदीश गांधी व डा. भारती गांधी बधाई के पात्र है।

CMS के संस्थापक डॉ. जगदीश गांधी ने गिनाई उपलब्धियां

इस अवसर पर सीएमएस संस्थापक डा. जगदीश गांधी ने स्कूल के शिक्षकों की वर्ष भर की उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट की विषम परिस्थितियों के बीच शिक्षकों ने शैक्षिक क्षेत्र में जो कीर्तिमान स्थापित किए हैं, उस पर CMS परिवार को गर्व है।

48 छात्रों ने स्कॉलरशिप के रूप में भारी धनराशि प्राप्त की

डा. गांधी ने बताया कि सत्र 2020-21 में आईएससी और आईसीएसई बोर्ड परीक्षाओं में सीएमएस छात्रों ने बेहतरीन रिजल्ट देकर कीर्तिमान स्थापित किया है। 3 छात्रों ने आईएएस व 4 छात्रों ने पीसीएस परीक्षा में चयनित हुए है। सीएमएस के सर्वाधिक 60 छात्र आईआईटी में, 28 छात्र मेडिकल परीक्षा व 47 छात्रों ने CLAT की परीक्षा में उत्तीर्ण होने का कीर्तिमान बनाया है। इसके अलावा, सीएमएस के 76 छात्रों का अमेरिका, इंग्लैण्ड, फ्रांस, जर्मनी जैसे देशों की यूनिवर्सिटी में सेलेक्शन हुआ है, जिनमें से 48 छात्रों ने स्कॉलरशिप के रूप में भारी धनराशि प्राप्त की है।

इंस्पायर योजना में CMS के 84 छात्र सफल हुए

साथ ही भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिक मंत्रालय की इंस्पायर योजना में सीएमएस के 84 छात्र सफल हुए। भारत सरकार की नेशनल टेलेन्ट परीक्षा (एनटीएस) में सीएमएस के 7 छात्र चुने गये हैं। भारत सरकार की किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना में भी सीएमएस के 7 छात्र चुने गये हैं। इस दौरान हरिओम शर्मा ने बताया कि स्कूल के 3 हजार से ज्यादा शिक्षक-शिक्षिकाओं ने आज मकदूमपुर पुलिस थाना से सीएमएस गोमती नगर ऑडिटोरियम तक विशाल ‘चरित्र निर्माण मार्च’ निकालकर भावी पीढ़ी के चरित्र निर्माण व नैतिक उत्थान की पुरजोर अपील की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें