-एसडीओ संजय कुमार ने फरसैय्या गांव में चलाया चेकिंग अभियान
-लगातार विद्युत विभाग द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान से बिजली चोरी करने वालों में मचा हड़कंप
पलिया के फरसैय्या गांव में विद्युत विभाग के अधिकारी ने चेकिंग के दौरान चार लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा
पलियाकलां-खीरी। पलिया के गांव फरसैय्या में विद्युत विभाग के अधिकारियों के द्वारा टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान चार लोगों को टीम ने बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। अधिकारियों ने चारों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। विभाग के अधिकारी द्वारा लगातार चलाए जा रहे चेकिंग अभियान को लेकर बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।
बिजली चोरी पर अंकुश लगाए जाने को लेकर पलिया तहसील क्षेत्र में लगातार एसडीओ संजय कुमार, अपर अभियंता विजय प्रताप टीम के साथ चेकिंग अभियान चला रहे हैं। सोमवार को बिजली विभाग की टीम पलिया के फरसैय्या गांव में पहुंची और चेकिंग की। चेकिंग के दौरान चार घरों में बिजली चोरी करते हुए लोगों को पकड़ा गया। बिजली चोरी करने वाले चारों उपभोक्ताओं पर विद्युत विभाग के अधिकारियों ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई को अंजाम दिया है। इसके अलावा कई बकायेदारों के बिजली विभाग की टीम ने कनेक्शन काटे। विद्युत विभाग द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान से बिजली चोरी करने वाले लोगों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।
जेई विद्यासागर ने बताया कि लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। शहरी क्षेत्र से लेकर गांव-गांव में टीम पहुंचकर चेकिंग कर रही है। साथ ही बिजली चोरी करने वालों पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है।