गंगा नहाने गए छात्र की डूबकर हुई मौत

भास्कर समाचार सेवा
हाथरस। शहर के कंचन नगर से रविवार को गंगा स्नान को गया एक परिवार का किशोर गंगा में डूब गया। करीब ढाई घंटे बाद उसका शव गंगा से बाहर निकाला जा सका। किशोर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। देर रात मृतक के घर पर काफी भीड़ दिखी। कोतवाली सदर इलाके के कंचन नगर निवासी कुंदन लाल का परिवार राजघाट पर गंगा नहाने गया था। मोहल्ले से प्राइवेट बस से सभी लोग गए हुए थे। एक बार नहाने के बाद कुंदनलाल का 16 साल का बेटा नीरज अपने मोहल्ले के युवकों के साथ गंगा में नहाने के लिए फिर से कूद गया। इस दौरान वह गंगा में डूब गया। काफी देर तक उसके बाहर न आने पर साथी युवकों ने परिजनों को इसकी जानकारी दी। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। परिवार के लोग रोने-बिलखने लगे। यहां गोताखोरों ने करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नीरज के शव को गंगा से बाहर निकाला। शव बाहर आते ही परिवार के लोग रोने बिलखने लगे। इधर, इसकी जानकारी कंचन नगर के लोगों को हुई तो मोहल्ले में मातम छा गया। सभी किशोर का शव आने का इंतजार करने लगे। देर रात को हाथरस में किशोर का शव आया तो उसके घर पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई और वहां कोहराम मच गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories