चौकीदारों के हत्या आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

भास्कर समाचार सेवा
शाहबाद। एक माह में दो चौकीदारों की हत्या हो जाने पर क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। लगभग एक माह पहले हुई चौकीदार की हत्या में एक आरोपी व बीते शुक्रवार को दूसरे चौकीदार की हत्या में दो हत्यारोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। शाहबाद के गांव पशु पुरा के रहने वाले भूकन लाल व ओमवीर सिंह लक्खी बाग स्थित कोठी पर चौकीदारी किया करते थे।
लगभग एक माह पहले भूकन लाल का शव कोठी की चारदीवारी के पास पड़ा हुआ मिला था ।वहीं बीते शुक्रवार को दूसरे चौकीदार ओमवीर का शव कोठी के एक कमरे में अंजली अवस्था में पड़ा हुआ मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया था। वही ओमवीर के पुत्र नयनदीप ने गांव के ही राकेश पुत्र भूकन लाल व सुमित पुत्र राकेश सहित एक अज्ञात के खिलाफ कोतवाली शाहाबाद में तहरीर दी थी। पुलिस ने नयनदीप की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू गई शुरु कर जांच में जुट गई थी । रविवार कोतवाली पुलिस ने दोनों चौकीदार की हत्या के आरोपियों राकेश, सुमित, और रशीद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

प्रयागराज महाकुंभ में मीडिया की शिकायत के बाद मेलाधिकारी महाकुंभ IAS विजय किरण आनंद बेहद नाराज़ दिखे.. कानपुर के मैनावती मार्ग पर GD गोयनका स्कूल की बस पलटी, कई बच्चे घायल। मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन मेरठ में शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार का अंतिम संस्कार किया गया।