रावण ना होता तो राम भी नही होते : देवकीनन्दन महाराज

भास्कर समाचार सेवा

सिकंदराबाद।। नगर के रामलीला मैदान में 29 अप्रेल से 9 मई तक चल रही श्री राम कथा का शनिवार को श्री राम के राज्याभिषेक के साथ विधि विधान से समापन हुआ । इस दौरान कथावाचक देवकीनन्दन महाराज ने कहा कि अगर रावण ना होता तो इस दुनिया मे राम भी नही आते रावण का वध करने के लिये भगवान श्री राम ने जन्म लिया । आखिर दिन कथा सुनने के लिये पंडाल में काफी भीड़भाड़ रही। कथा सुनकर लोग भाबुक हो गए। कथा वाचक देवकीनंदन महारज ने 9 दिन तक कथा सुनकर श्रोताओं का मन मोह लिया और उनके जीवन में बदलाव आने के लिए अनेक कथाएं का प्रसंग किए कथा के दौरान उन्होंने श्री राम के जन्म से लेकर राज्याभिषेक तक की कथा सुनाकर लोगों का मन मोह लिया। साथ ही उन्होंने बीच-बीच में अनेक प्रसंग सुनाकर लोगों को सनातन धर्म के प्रति जागरूक किया ।और देश के लिए शस्त्र और धर्म के लिए शास्त्र का ज्ञान होना अनिवार्य होता है उन्होंने कथा के दौरान कहा कि राम कथा अपनों से बड़ो का सम्मान करना चाहिए और श्री राम की तरह आज्ञाकारी बनना चाहिए। बताया कि आज के युग में चल रहे भागदौड़ को लेकर मनुष्य सनातन संस्कृति को भूलता जा रहा जो उनके व परिवार व देश के हानिकारक है कथा के दौरान कथावाचक की कथा सुनकर लोगो ने दीक्षा विधि विधान से ली और महाराज के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया । देवकीनंदन महाराज ने बात की वह कृष्ण जी को अपना आराध्य मानते है । उन्होंने ने गोवर्धन सेवा सीमित को श्री राम कथा करने के लिये आभार प्रकट किया । साथ ही सभी मीडिया के लोगों का भी आभार प्रकट किया इस दौरान गोवर्धन सेवा समिति के अध्यक्ष हरिओम पंसारी, सचिव सजल गर्ग ,नवनीत सिंघल,तरुण गर्ग गेसुपुर वाले ,सौरव गर्ग पंसारी, दीपक जैन दिल्ली वाले ,तरुण गर्ग बर्तन वाले,सचिन गर्ग,मोनू वर्मा रामप्रकाश बंसल,टीटू वर्मा,मनोज गर्ग ,पंडित राकेश शर्मा, कमल किशोर गुप्ता का कथा में विशेष सहयोग रहा ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

प्रयागराज महाकुंभ में मीडिया की शिकायत के बाद मेलाधिकारी महाकुंभ IAS विजय किरण आनंद बेहद नाराज़ दिखे.. कानपुर के मैनावती मार्ग पर GD गोयनका स्कूल की बस पलटी, कई बच्चे घायल। मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन मेरठ में शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार का अंतिम संस्कार किया गया।