भास्कर समाचार सेवा
मथुरा। आसमान से बरसती आग ने विद्युत विभाग के भी पसीने छुडा दिए हैं। बिजली की मांग और आपूर्ति का संतुलन बिगडने लगा है। बिजली की खपत बढी है, ऐसे में बिजली चोरी की घटनाओं में भी इजाफा हुआ है। विद्युत चोरों के खिलाफ विद्युत विभाग के प्रवर्तन दल भी पूरी तरह से एक्शन में हैं। बिजली चोरी रोकने के लिए लगातार छापे मारी की जा रही है। शनिवार को आगरा जोन में ताबडतोड छापेमारी की गई। आगरा जोन आगरा के अन्तर्गत कुल चार एण्टी पावर थैफ्ट पुलिस थानों द्वारा 199 एफआईआर पंजीकृत की गईं साथ ही छह आरोप पत्र व तीन अन्तिम रिर्पोट किता की गईं। प्रवर्तन दलों के निशाने पर बडे बिजली चोर हैं। मथुरा में प्रवर्तन दल द्वारा बल्देव क्षेत्र के बरौली फीडर पर 22 बिजली चोरी पकडी गईं। बाद गांव में पांच किलोवाट भार की बिजली चोरी भी छापेमारी के दौरान पक डमें आई। इन सभी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है। कार्रवाई के दौरान प्रवर्तनदल में प्रभारी उपनिरीक्षक शैलेन्द्र सिंह, अवर अभियंता मुकेश कुमार, मुख्य आरक्षी विजय कुमार, ज्ञाान सिंह, आरक्षी अनिल कुमार, सुरेन्द्र सिंह आदि शामिल थे।