पुलिस की पशु चोरों के साथ दिनदहाड़े मुठभेड़

भास्कर समाचार सेवा

सिकंदराबाद। सिकंदराबाद पुलिस की पशु चोरों से दिन दहाड़े मुठभेड़ हो गई। जिसमें गोली लगने से एक शातिर घायल हो गया ।जबकि एक फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश में कांबिंग कर रही है।
कोतवाल सिकंदराबाद जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दोपहर में गए एन एच् 91 पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान सूचना मिली कि सफेद अपाची सवार दो युवक किसी बाइक सवार को रोकने का जबरन प्रयास कर रहे थे। लेकिन व उनसे बच निकल गए।सफेद बाइक सवार इस्माइलपुर की तरफ गए हैं। पुलिस ने पीछा किया और चारों तरफ से घेर कर सन्नोटा पटरी पर बाइक सवारों को घेर लिया। दोनों तरफ से गिरा देख आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से एक बाइक सवार बदमाश घायल हो गया। जबकि उसका एक साथी फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश में कांबिंग में जुट गई है ।पूछताछ में घायल ने अपना नाम अरमान उर्फ फरमान पुत्र मुस्तकीम निवासी बजेड़ा हाल निवासी गोरखी बताया। मौके से एक तमंचा एक कारतूस एक खोखा, अपाची सफेद बाइक राजस्थान नंबर पुलिस ने बरामद कर घायल को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है। कोतवाल जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उपरोक्त आरोपी शातिर किस्म का पशु चोर है। इसके खिलाफ स्याना, बाबूगढ़ छावनी, हाफिजपुर सिकंदराबाद समेत कई जिलों में 14 मुकदमे दर्ज हैं।
मुठभेड़ में घायल का भाई भी कल पशु चोरी में भेजा था जेल
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मुठभेड़ में घायल अरमान का भाई कासिम भी कल पशु चोरी मामले में जेल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि परिवार के कई लोग पशु चोरी मामले में लिप्त है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

प्रयागराज महाकुंभ में मीडिया की शिकायत के बाद मेलाधिकारी महाकुंभ IAS विजय किरण आनंद बेहद नाराज़ दिखे.. कानपुर के मैनावती मार्ग पर GD गोयनका स्कूल की बस पलटी, कई बच्चे घायल। मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन मेरठ में शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार का अंतिम संस्कार किया गया।