आत्मनिर्भर बनाने के लिए जेल में महिला बंदियों को दिया प्रशिक्षण

भास्कर समाचार सेवा

बिजनौर। कैथोलिक डायोसिस आॅफ बिजनौर, स्पोर्ट प्रेमधाम आश्रम नजीबाबाद तथा चाइल्डलाइन बिजनौर 1098 तथा संवाद संस्था के सौजन्य से शुक्रवार को जिला कारागार में महिला बंदियों को आत्मनिर्भर बनाए जाने के उददेश्य से डोर मैट्रेस तथा पूजा आासनी तैयार करने संबन्धी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन प्रभारी जनपद न्यायाधीश डा0 मनु कालिया के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर विश्ष्टि अतिथि के रुप में विमल त्रिपाठी सीजेएम बिजनौर तथा शिवान्नद गुप्ता, सचिव जिला विधिकसेवा प्राधिकरण बिजनौर विश्ष्टि अतिथि के रुप में उपस्थ्ति हुए। कार्यक्रम में प्रेमधाम आश्रम नजीबाबाद के फादर शिबू, फादर शाजू, फादर एन्टोनी, सिस्टर संध्या, सिस्टर स्रसन्ना, जिला कार्यक्रम कोआर्डिनेटर हिमांशु पाठक, चाइल्डलाइन संस्था 1098 के अमार राजा आदि मौजूद रहे। कार्यवाहक जेल अधीक्षक शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया वोकेशनल प्रशिक्षण कार्यक्रम सप्ताह में दो बार महिला बन्दियों हेतु आयोजि किया जाएगा। इस अवसर पर प्रेमधाम आश्रम के बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जबकि महिला बन्दियों द्वारा भजन सुनाए गए। कार्यक्रम में 49 महिलर बन्दियों ने हिस्स लिया। इस अवसर पर चाइल्डलाइन संस्था के द्वारा महिला बन्दियों के साथ जेल में रह रहे पांच बच्चों को खिलौने, टाफी, बिस्कुट आदि वितरित किए गए। कार्यक्रम के अंत में कार्यवाहक जेल अधीक्षक शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर उपकारापाल कल्पना, अरविन्द कुमार, फार्मासिस्ट सुधीर आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन मेरठ में शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश