भास्कर समाचार सेवा
मथुरा – छाता तहसील में आज महीने के प्रथम शनिवार को छाता तहसील के सभागार में तहसील दिवस लगाया गया यह तहसील दिवस जिलाधिकारी डॉ नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में लगाया गया संपूर्ण समाधान दिवस सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक लगा जिसमें कुल 173 शिकायतें आई जिनमें से 6 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे और फरियादियों की लंबी कतारें देखने को मिली संपूर्ण समाधान दिवस समापन के बाद जिलाधिकारी डॉ नवनीत सिंह चहल जैसे ही अपने अंग रक्षकों के साथ अपनी गाड़ी की तरफ बढ़ ही रहे थे कि तभी तहसील में उपस्थित एक पीड़ित किसान ने अपने ऊपर पेट्रोल डाल कर आत्मदाह करने का प्रयास किया जिलाधिकारी के सुरक्षा मैं तैनात सिपाहीयों ने तत्काल उसे दबोच लिया और उससे बोतल छीन कर फेंक दी जिसके बाद जिलाधिकारी ने पीड़ित की समस्या को सुना तथा उसे समझाया और संबंधित अधिकारी को शिकायत का निस्तारण कराने के निर्देश दिए वही पीड़ित श्याम किशोर निवासी चौमुहाँ ने बताया कि गांव के ही रहने वाले कुछ दबंग व्यक्तियों ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है और वह पिछले 24 वर्षो से अपनी समस्या को लेकर परेशान है और कोई भी अधिकारी उसकी समस्या का समाधान नहीं कर रहा है इसलिए उसने आत्मदाह करने का सोच लिया वर्षों से छाता तहसीलदार एवं अन्य अधिकारियों के ऑफिस के चक्कर लगाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं होने पर यह कदम उठाया है जिलाधिकारी मथुरा ने उसकी पीड़ा को समझा और आश्वासन दिया है कि उनकी समस्या का जल्दी समाधान किया जाएगा