14 वर्ष तक के बच्चों को निशुल्क शिक्षा हासिल करने का अधिकार: रमन भदौरिया

भास्कर समाचार सेवा

जसवंतनगर/इटावा। मंदबुद्धि, अनाथ, निराश्रित व भीख मांगने वाले बच्चों और बाल श्रमिकों को चिन्हित कर उन्हें आवश्यक मदद दिलाई जाएगी। यह बात यहां ग्राम निलोई के प्राइमरी स्कूल में आयोजित ग्राम बाल संरक्षण समिति की बैठक में ब्लॉक बाल संरक्षण समिति के सदस्य प्रेम कुमार शाक्य ने कही। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार कोई भी बालक शिक्षा से वंचित न रह जाए। प्रधान कुसुमलता गौतम की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस बैठक में बताया गया कि गांव में इस तरह के कोई भी बच्चे नहीं हैं किंतु फिर भी घर-घर सर्वे कर लिया जाएगा ताकि किसी भी बच्चे का कहीं अहित न हो सके। आंगनबाड़ी कार्यकत्री सिया देवी ने बताया कि मुख्यमंत्री बाल कल्याण योजना के अंतर्गत भी कुछ आवेदन कराए गए हैं। प्रधानाध्यापिका रमन भदौरिया ने कहा कि 14 वर्ष तक के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा हासिल करने का अधिकार है। इस उम्र के बच्चों को किसी किसी जोखिम भरे काम में नहीं लगाया जा सकता है। बैठक के दौरान सहायक अध्यापक नीरज कुमार, आंगनबाड़ी कार्यकत्री आशा देवी, अवनीत कुमारी, आंगनवाड़ी सहायिका मिथिलेश देवी, आशा कार्यकत्री द्रोपदी देवी, छाया देवी, के अलावा मिथिलेश, अनुराधा, रत्नेश आदि मौजूद रहीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें