लखनऊ में पलक झपकते ही सवारियों का पर्स से कैश और जेवर उड़ाने वाली दो महिलाएं शनिवार को पकड़ ली गईं। इनके पास से कैश और जेवर बरामद हुए। पकड़ी गई महिलाएं बाराबंकी की रहने वाली हैं। वे हर रोज वारदात करने लखनऊ आती थीं।
पूछताछ पर हिचकिचाने लगी ये महिलाएं
जानकीपुरम की रहने वाली एक महिला गुडंबा जाने के लिए टेंपो पर बैठी थी। वह टेढ़ी पुलिया चौराहे पर उतरी, तो पर्स कि चेन खुली थी। पर्स में रखे कैश और कुछ जेवर भी गायब थे। उसने इसकी जानकारी चौराहे पर तैनात ट्रैफिक इंस्पेक्टर पंकज कुमार को दी। पंकज ने महिला के साथ बैठी दो अन्य महिलाओं से पूछताछ की, तो वे हिचकिचाने लगी। शक होने पर महिला कांस्टेबल को बुलाकर उनकी तलाशी ली, तो उनके पास से कैश और जेवर मिला।
दोनों महिलाओं को गुडंबा पुलिस के हवाले कर दिया गया
टीएसआई ने दोनों महिलाओं को गुडंबा पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि वे हर रोज बाराबंकी से लखनऊ आकर इसी तरह लोगों का पर्स उड़ाकर निकल जाती हैं। गुडंबा पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।