ऑपरेशन लंगड़ा: मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक बदमाश को दबोचा, सिपाही घायल

वैभव शर्मा

गाजियाबाद। जनपद में पुलिस का लंगड़ा अभियान फिर से शुरू हो गया है। सिहानीगेट थाना अंतर्गत लोहिया नगर में पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ हुई है। लोहियानगर में पुलिस चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार व्यक्ति को रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा। चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मियों ने वायरलेस पर सूचना फलैश की और पुलिस टीम ने मोटर साइकिल सवार को घेरने शुरू किया। लोहियानगर हमदर्द ग्राउण्ड में बदमाश ने खुद को घिरता देख मोटरसाइकिल छोड़कर पुलिस पर फायर किया जिसमें एक सिपाही विनित कुमार घायल हो गया। पुलिस ने भी जवाबी फायरिग कि जिसमें बदमाश के बाये पैर में गोली लगी और वह गिर गया। पुलिस ने घायल सिपाही और बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया।

एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बदमाश सूरज को गिरफ्तार किया है। सूरज के पास से मोटरसाइकिल और असलाह बरामद हुआ है। सूरज एक शातिर मुजरिम है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई अपराधिक मुकदमे दर्ज है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories