पशु चोर गिरोह के चार शातिर अंतर्जनपदीय सदस्य गिरफ्तार

भास्कर समाचार सेवा

सिकंदराबाद। कोतवाली पुलिस ने पशु चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक चोरी की भैंस समेत एक छोटा हाथी व अवैध असलहा कारतूस बरामद किया है। प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के ने बताया कि सिकंदराबाद पुलिस वाहन चेकिंग में लगी हुई थी।इसी दौरान पशु चोरी की घटनाओं में वांछित कुछ लोगों के छोटा हाथी गाड़ी में सवार होकर गुलावठी रोड से आने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस टीम कार्रवाई में जुट गई और कुछ देर में गुलावठी की ओर से आती हुई एक छोटा हाथी गाड़ी दिखाई दी। जिसको पुलिस ने रुकने का इशारा किया। लेकिन गाली चालक ने भगाने का प्रयास किया। पुलिस ने बेरियर डालकर घेराबंदी कर छोटा हाथी में सवार चार लोगों को समय रात्रि लगभग 2:30 बजे गिरफ्तार कर लिया। जबकि उनके दो साथी अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गए। तलाशी में आरोपीयो से अवैध असलाह, कारतूस समेत एक चोरी की भैंस बरामद हुई है। पूछताछ में एक ने अपना नाम अलीम पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी मोहल्ला जमाईपुरा हाल किराएदार मुर्गी फार्म काला पीर सिकंदराबाद दूसरे ने अपना नाम कासिम पुत्र मुस्तकीम निवासी बजेड़ा थाना धौलाना हापुड़ तीसरे ने अपना नाम इशरत पुत्र मुस्ताक निवासी फखरपुर कबट्ट थाना खरखोदा हाल निवासी जेनब प्ले सदीक नगर मोइन पुत्र महताब निवासी बजेड़ा थाना धौलाना हापुड़ हाल निवासी गोरखी सिकंदराबाद बताया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार चारों आरोपी शातिर किस्म के पशु चोर हैं। इनके द्वारा दिन में घूम कर घरों की रेकी कर रात्रि में पशुओं को चोरी कर पैठ में बेच देते थे ।आरोपियों ने 28 अप्रैल की रात्रि हसनपुर जागीर से 2 भैंस चोरी की थी। इस संबंध में सिकंदराबाद में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसके अलावा 1मई को क्षेत्र के रामलाल गढ़ी से भी एक भैंस व कटिया चोरी की थी। इसके अतिरिक्त 26 अप्रैल की रात्रि भी प्रिंस होटल के पास से एक भैंस चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इस संबंध में भी सिकंदराबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। उपरोक्त चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल प्रयागराज महाकुंभ में मीडिया की शिकायत के बाद मेलाधिकारी महाकुंभ IAS विजय किरण आनंद बेहद नाराज़ दिखे.. कानपुर के मैनावती मार्ग पर GD गोयनका स्कूल की बस पलटी, कई बच्चे घायल। मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन