मिर्जापुर। मदर्स डे के पूर्व संध्या के अवसर पर बच्चों की भावनाओं के अनुरूप “माँ जैसा कोई नहीं” थीम पर नगर के विजयपुरा स्थित डॉ. सरला सर्राफ पब्लिक स्कूल के प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने माँ के प्रति अपने प्यार एवं सम्मान का इजहार किया। बच्चों ने माँ के ममता एवं प्रेम को अतुलनीय बताते हुए उन्हें धन्यवाद देते हुए भगवान से उनके स्वस्थ एवं खुश रहने की कामना की।
उन्होंने अपने माँ को “बागों में फूल बहुत हैं लेकिन गुलाब एक है, रिश्ते बहुत हैं लेकिन मां सिर्फ एक है”, ‘मां है प्रीत, मां है मीत, नेह का सागर मां ही है, मां है प्रकाश, मां है आकाश, जीवन की भोर मां ही है…।’, “ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमान कहते हैं, जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते हैं ” जैसे विभिन्न पंक्तियां समर्पित कर मदर्स डे की हार्दिक बधाई दी।
विद्यालय के डायरेक्टर आयुष कुमार सर्राफ ने बच्चों को समझाया की माँ धरती पे भगवान का रूप हैं, उनका हमेशा आदर एवं सम्मान करना चाहिए। माँ की शिक्षा एवं सीख को अपने जीवन पे अपनाकर ही हम उन्हें मदर्स डे का सच्चा उपहार दे सकते हैं।
इस अवसर पर डायरेक्टर प्रीति सर्राफ, करिश्मा केसरवानी, दिव्यांका रघुवंशी, वैशाली जायसवाल, अनामिका सिंह, विशाखा श्रीवास्तव, प्रियंका गुप्ता, अंजली सिंह, रवि यादव, राजकुमार कसेरा आदि लोग उपस्थित थे।