लखनऊ। राजधानी के लखनऊ में नगर निगम का चौकीदार ही चोरी करके सोडियम लाइटें बाजार में बेच रहा था। गुरुवार को वो लाइट चुराते हुए पकड़ा गया। जोन-8 के लाइनमैन ने उसके खिलाफ आशियाना थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
कई महीनों से हो रही चोरी की घटनाओं पर लगाम नहीं
नगर निगम जोन-8 में पीजीआई से लेकर आशियाना तक का इलाका आता है। यहाँ से स्ट्रीट लाइट चोरी होने की घटनाएं कई महीने से हो रही हैं। लेकिन काफी प्रयास के बाद भी न तो चोरी रुकी न ही चोर पकड़ा गया। जोन 8 लाइनमैन उमेश स्वर्णकार ने पुलिस को बताया कि बुधवार रात को विभाग के स्टोर से लाइटें बाहर निकाले जाने की सूचना मिली। मौके पर पहुँचा तो करीब 200 लाइट ई रिक्शा पर लादकर बाहर ले जाया जा रहा था।
पुलिस अब मोनू की तलाश में जुटी
ई रिक्शा वाले से पूछताछ करने पर पता चला कि स्टोर का चौकीदार मोनू ही लाइटें बाजार में बेचने के लिए ले जा रहा था। ई रिक्शे वाले के पकड़े जाने पर मोनू वहाँ से भाग निकला। उमेश ने पुलिस को बताया कि इसके पहले लाखों रुपए की लाइट चोरी हो चुकी है। यह चोरियां मोनू ही लम्बे समय से कर रहा था। पुलिस अब मोनू की तलाश में जुटी है।