मथुरा। प्रदेशभर में शासन के आदेश पर माफिया के खिलाफ अवैध रूप से अर्जित की गई सम्पत्ति पर कुर्की की कार्रवाई की जा रही है। इसी श्रृंखला में बुधवार शाम डीएम के आदेश पर एसडीएम गोवर्धन संदीप वर्मा, सीओ गोवर्धन गौरव कुमार त्रिपाठी पुलिस बल के साथ गांव हाथिया, बरसाना स्थित शराब माफिया घोषित मनोज की 35 लाख 70 हजार रुपये की सम्पति कुर्क की गई है। यह जानकारी बुधवार एसडीएम और क्षेत्राधिकारी ने दी है।
बुधवार को जिलाधिकारी नवनीत चहल के आदेश पर शराब माफिया चिह्नित किये गये मनोज कुमार पुत्र रामेश्वर निवासी ग्राम हाथिया थाना बरसाना की संपत्ति कुर्क करने एसडीएम संदीप वर्मा, सीओ गौरव कुमार त्रिपाठी पुलिस बल के साथ गांव हाथिया, बरसाना पहुंचे। वहां पर पुलिस प्रशासन की टीम ने मनोज कुमार की अवैध रूप से अर्जित की गयी संपत्ति के रूप में करीब 6.80 लाख की दुकान, हाईवे क्षेत्र स्थित 28.90 लाख रुपये के मकान को कुर्क किया। इस दौरान कुर्की की कार्रवाई करते हुए इन पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है। एसडीएम संदीप वर्मा एवं क्षेत्राधिकारी ने बताया मनोज उपरोक्त के द्वारा एक संगठित गिरोह बनाकर आर्थिक लाभ हेतु अपराध कारित कर अवैध सम्पत्ति अर्जित कर अवैध रूप से अर्जित धन से ग्राम हाथिया में श्रेणी 6(2) आबादी दर्ज भूमि खसरा नं. 1291 मे एक पक्के दो मंजिला दुकान का निर्माण कराया है। जिसकी लागत 06.80 लाख रुपये है व बृज वाटिका कॉलोनी मथुरा मौज सतोहा असगरपुर थाना हाईवे जनपद मथुरा मे अवैध रूप से अर्जित धन से अपनी पत्नी व अपने परिवारिजन के नाम से पक्के मकान का निर्माण कराया है। जिसकी कार्यालय अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी की आख्या के अनुसार 28.90 लाख रुपये है। कुर्क सम्पत्ति का मूल्य (कुल धनराशि) 35.70 लाख रुपये है।