सुल्तानपुर : दो आवासीय छप्परों में लगी आग से लाखो का नुकसान

जयसिंहपुर-सुल्तानपुर। बुधवार की सुबह स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में अज्ञात कारणों से दो आवासीय छप्परों में आग लग गई। जिसके चलते घरो में रखे गए गृहस्थी के कीमती सामान व खाद्यान्न जलकर राख हो गए। हल्ला गुहार पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर निजी संसाधन से किसी तरह आग पर काबू पाया। सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल ने उचित सहायता राशि दिलाने का आश्वाशन देते हुए नुकसान का आकलन कर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित की है।

जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के पीढ़ी गांव निवासी निवासी घनश्याम तिवारी पुत्र भवनीफेर के आवासीय छप्पर में बुधवार की सुबह करीब 7.30बजे बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे टीन शेड नुमा छप्पर मे रखे गए भूसा व अनाज जलने लगे। देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीण निजी संसाधनों से आग बुझाने में जुट गए। लेकिन इसी बीच आग की लपटों ने उनके पड़ोस में स्थित आसाराम पुत्र कलेसर के आवासीय छप्पर को अपने आगोश में ले लिया।

ग्रामीण जब तक आग पर काबू पाते इससे पहले इन दोनों घरों में रखे गए खाद्य पदार्थ व गृहस्थी के अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गए। पीडि़तों के मुताबिक आग से करीब डेढ़ लाख का नुकसान हुआ है। सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान कुलदीप मौर्य ने इसकी सूचना हल्का लेखपाल सोम प्रकाश मिश्र को दी। मौके पर पहुंचे सोम प्रकाश मिश्र ने आग से नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित करते हुए पीडि़तों को उचित सहायता राशि दिलाने का आश्वाशन दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें