लखनऊ। राजधानी लखनऊ में अपराधों का सिलसिला थमने के बजाय और बढ़ता ही जा रहा है। बता दें कि लखनऊ के इंदिरा नगर थाना पुलिस ने पीडब्ल्यूडी की महिला इंजीनियर को धोखे से घर में ले जाकर दुष्कर्म करने वाले प्रापर्टी डीलर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने महिला इंजीनियर को अपनी बातों में फंसाकर दोस्ती की, फिर उसके साथ शारीरिक शोषण करता रहा। लेकिन जब युवती पुलिस से शिकायत करने की बात कहती तब-तब आरोपी युवक शादी का झांसा देकर उसका शोषण कर रहा था।
पीड़िता को दिया अमानवीय यातनाएं
इंदिरानगर इंस्पेक्टर डॉ. रामफल प्रजापति के मुताबिक पीड़िता पीडब्ल्यूडी में इंजीनियर है। उसकी शिकायत पर आरोपी प्रशांत विजय कुमार मुंशीपुलिया चौराहे के पास से मंगलवार रात गिरफ्तार किया गया। वह काली सफारी से जा रहा था। आरोपी पीड़िता का शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण के साथ मानसिक तौर पर परेशान कर रहा था। उसने पीड़िता का आर्थिक शोषण करने के साथ अप्राकृतिक यौन शोषण भी करता था। विरोध पर मारपीट करता था। यातनाएं बढ़ने पर पर उसने पुलिस से शिकायत करने की बात कही थी।
दुष्कर्म के विरोध पर शादी का प्रस्ताव
इंदिरानगर निवासी पीडब्ल्यूडी की महिला इंजीनियर से पांच साल पहले मूल रूप से गोंडा नवाबगंज के तुलसीपुर गांव निवासी प्रशांत विजय सिंह से पीडब्ल्यूडी ऑफिस में मुलाकात हुई थी। उनका आरोप है कि प्रापर्टी डीलर विजय से सड़क निर्माण आदि काम से आने से परिचय हो गया। इसी बीच एक काम के सिलसिले में एक स्थान पर मुलाकात हुई। जहां बातों में फंसाकर दुष्कर्म किया। विरोध पर शादी का प्रस्ताव रख दिया। बातों में आकर शांत हो गई। इसके बाद पांच साल तक मेरे घर और अपने गोमतीनगर स्थित शिप्रा अपार्टमेंट स्थित फ्लैट में आते-जाते शोषण करता रहा। शादी का दबाव बनाने पर जान से मारने की धमकी देता था।