बांदा : मंडलायुक्त से सम्मान पाकर गदगद हुई ‘सबके प्यारे राम’ की टीम

रामनवमी के दिन कटरा के श्रीराम दरबार मंदिर में हुआ था नृत्य नाटिका का आयोजन

नृत्य कला गृह की संचालिका श्रद्धा निगम को मंडलायुक्त ने प्रदान किया प्रशस्ति पत्र

भास्कर न्यूज

बांदा। मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह जिले की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ते, वह समय समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के माध्यम प्रतिभावानों को मंच उपलब्ध कराने और उन्हें सम्मानित करने की कोशिश करते रहते हैं। उनका मानना है कि बुंदेलखंड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, बस जरूरत है उन्हें पहचानने और निखारने की। इसीक्रम में आयुक्त ने नृत्य कला गृह की संचालिका और उनकी पूरी टीम को सम्मानित किया और उनका उत्साहवर्धन करते हुए प्रतिभावानों की जमकर सराहना की।

रामनवमी के दिन शहर के कटरा मोहल्ले में स्थित श्रीराम दरबार मंदिर में नृत्य कला गृह की कलाकारों से सजी सबके प्यारे राम नृत्य नाटिका का मोहक प्रदर्शन हुआ था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह और उनकी पत्नी विजया सिंह ने कलाकारों और संचालिका की जमकर तारीफ की थी। मंडलायुक्त ने सोमवार की देरशाम नृत्य कला गृह की संचालिका और उनकी पूरी टीम को एक बार फिर से अपने आवास में आमंत्रित किया और बच्चों के साथ समय बिताया। इसके बाद उन्होंने बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य की कामना की।

आयुक्त के हाथों पुरस्कार पाकर जहां बच्चों का मन गदगद हो उठा, वहीं आयुक्त के आवास में भ्रमण करते हुए बच्चों ने जमकर मस्ती भी की। नृत्य कला गृह की संचालिका श्रद्धा निगम में मंडलायुक्त का आभार व्यक्त किया। कहा कि मंडलायुक्त की मेजबानी और बच्चों के साथ उनका स्नेहपूर्ण व्यवहार उन्हें और बच्चों के लिए आजीवन यादगार रहेगा।

कार्यक्रम के संयोजक आकाशवाणी छतरपुर के संजय खरे के संयोजन की भी जमकर सराहना की गई। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी उमाकांत त्रिपाठी, सिटी मजिस्ट्रेट केशवनाथ गुप्ता, उमा पटेल, निशा श्रीवास्तव आदि भी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें