
बिहार में आज अक्षय तृतीया पर 10 हजार से ज्यादा शादियां आंधी-तूफान और बारिश के बीच होने वाली हैं। मौसम विभाग ने हवा की तेज रफ्तार के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। पटना सहित राज्य के अधिकतर जिलों में मौसम का मिजाज कुछ ऐसा होने वाला है। राज्य में 60 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और बिजली चमकने और गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट किया गया।
मौसम विभाग का कहना है कि इससे अधिकतम तापमान में दो से तीन दिनों तक स्थिरता बने रहने का भी पूर्वानुमान है। इस कारण से उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों में राहत होगी, जबकि दक्षिण बिहार में अभी गर्मी से बहुत राहत मिलने वाली नहीं है।
24 घंटे में 24 जिलों में बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के 24 जिलों के एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसमें सबसे अधिक मधुबनी के जयनगर में 41.6 एमएम बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, बेगूसराय, खगड़िया, पूर्णिया, कटिहार, समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा, अरररिया, किशनगंज, सीवान, सारण, मधुबनी, सुपौल, गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी और शिवहर में एक दो स्थानों पर बिजली चमकने के साथ तेज हवा के बीच हल्की से मध्यम बारिश हुई है।
ऐसे बदल रहा है बिहार का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी और दक्षिण पूर्वी हवा के कारण बिहार में मौसम अचानक से परिवर्तन देखने को मिल रहा है। इसके साथ टर्फ रेखा के कारण भी बड़ा बदलाव दिख रहा है। पूर्वी और दक्षिण पूर्वी हवा के प्रभाव से पटना का तापमान दो दिन में 42 डिग्री से गिरकर 35.6 डिग्री पहुंच गया है। मौसम विभाग का कहना है कि 24 घंटे से प्रभाव दिख रहा है। सोमवार को राज्य के उत्तर पश्चिम, उत्तर मध्य, दक्षिण मध्य और दक्षिण पूर्व के जिलों में मध्यम बारिश हुई है।
24 घंटे में ऐसा होगा बिहार का मौसम
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक एक च्रकवाती परिसंचरण का क्षेत्र दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश इलाके में अवस्थित है। इसके साथ ही एक टर्फ लाइन भी उत्तर पश्चिमी राजस्थान से लेकर मणिपुर, दक्षिण बिहार, उत्तर प्रदेश से होते हुए उप हिमालयी पश्चिम बंगाल से गुजर रही है। इसके चलते अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के उत्तरी व दक्षिणी भागों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 40 से 60 किमी रफ्तार तक हवाएं चलने की संभावना है।
अगले दो से तीन दिनों तक राजधानी सहित राज्य के अधिकतर भागों में मध्यम बारिश के साथ तेज आंधी और गरज के साथ बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया गया है। 24 घंटे में डेहरी में सबसे अधिक गर्मी रही, यहां का तापमान 41.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।
अकेले पटना में 12 सौ शादियां
अक्षय तृतीया पर बन रहे शादी विवाह के विशेष संयोग पर बिहार में 10 हजार शादियों की डेट 6 महीने पहले से फिक्स है। अब आज इन जोड़ों के लिए शहनाई बजेगी। रोहिणी नक्षत्र के साथ अक्षय सिद्धि योग में शादी के विशेष महत्व को लेकर बिहार के हर छोटे बड़े शहर के मैरिज फुल हैं। राजधानी पटना में ही 12 सौ से ज्यादा शादियां हैं।














