भास्कर समाचार सेवा
मथुरा। रमजान खत्म होने के बाद आज पूरे देश में ईद बड़े ही धूमधाम के साथ मुस्लिम समाज के लोगों के द्वारा मनाई जा रही है। वही कोसी कला में शाही ईदगाह पर आसपास के मुस्लिम समाज के लोगों के द्वारा देश के अमन-चैन के लिए दुआ की गई। इस मौके पर सुरक्षा के पुलिस प्रशासन के द्वारा किए गए कड़े इंतजाम। कोसीकला के निकासा पर स्थित शाही ईदगाह पर आसपास के क्षेत्र के मुस्लिम समाज के लोगों के द्वारा ईद के मुबारक मौके पर नमाज अदा की गई। इस मौके पर देश के अमन-चैन के लिए दुआ की। सुरक्षा को लेकर प्रशासन के द्वारा कड़े इंतजाम किए गए। सुरक्षा के लिहाज से एसपी देहात श्रीश चंद्र ,क्षेत्राधिकारी वरुण कुमार व उप जिला अधिकारी कमलेश गोयल पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे। जिससे किसी को कोई परेशानी व उपद्रव ना हो सके। एसपी देहात श्रीश चंद्र का कहना है कि आज ईद के मौके पर कोसीकला में शाही ईदगाह पर नमाज अदा की गई। सुरक्षा को लेकर पुलिस फोर्स के कड़े इंतजाम किए गए थे कि कोई रोड पर नमाज अदा ना करें और लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया बड़ी शांतिपूर्ण तरीके से ईद की नमाज अदा की गई।