जनपद में पुलिस द्वारा चलाया गया विशेष चेकिंग अभियान
भास्कर न्यूज
बांदा। पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान के तहत बैंक परिसर व बैंकों के आसपास संदिग्ध लोगों और वाहनों की चेकिंग की गई। इसी प्रकार से जनपद के अन्य थाना क्षेत्रों में भी बैंकों एवं संदिग्ध लोगों की चेकिंग की गई।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा जनपद में अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण लगाए जाने, बैंकों और उसके आसपास के क्षेत्रों से होने वाली लूट, छिनैती, चोरी जैसी घटनाओं को रोकने के लिए सोमवार को विशेष रूप से बैंकों की चेकिंग का अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र द्वारा शहर क्षेत्र के कई बैंक शाखाओं की चेकिंग की गई। पुलिस अधीक्षक ने स्टेट बैंक शाखा अलीगंज, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक सहित कई बैंकों की चेकिंग की। इस दौरान बैंकों में लगे सुरक्षा उपकरणों, सीसीटीवी कैमरों, आपातकालीन अलार्म तथा अग्निशमन यंत्रों को चेक किया गया। कुछ स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे खराब पाए गए। जिस पर बैंक अधिकारियों से वार्ता कर उन्हें ठीक कराने के लिए कहा गया। पुलिस अधीक्षक ने बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों से वार्ता करके उन्हें बैंक का कार्य सुचारू रूप से चलाने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने का आश्वासन दिया। निर्देशित किया कि बैंक में ग्राहकों के वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़े कराए जाए, ताकि आने जाने वालो को दिक्कत न हो। पुलिस अधीक्षक ने बैंकों के आसपास टहल रहे संदिग्ध लोगों तथा वाहनों की भी चेकिंग की। इस अभियान के क्रम में सभी क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में भी बैंकों की चेकिंग की गई।