जाबरा में 1100 कलशोंं के साथ निकाली गई कलश यात्रा

भास्कर समाचार सेवा

(मथुरा)। नौहझील-क्षेत्र के कस्बा मांट के गांव जाबरा में स्थित सुप्रसिद्ध भजन गायक स्वामी शिवराम की जन्मस्थली गांव जाबरा में मणि बाबा समाधि स्थल पर भागवत कथा का शुभारंभ 1100 कलश यात्रा के साथ हुआ। बैंड बाजे के साथ गांव परिक्रमा कर कलश शोभायात्रा निकाली कलश शोभायात्रा का गांव में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। गांव जाबरा में मणि बाबा समाधि स्थल पर चल रही भागवत कथा में पहले दिन भागवत कथा का शुभारंभ 1100 कलशों के साथ हुआ। कलश यात्रा में महिलाएं मांगलिक कलश लेकर आगे चल रही थीं,वहीं कलश यात्रा का ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। भागवत कथा के प्रथम दिन भागवत कथावाचक दीपक शास्त्री ने भागवत के महत्व के बारे बताया।इसके अलावा मणि बाबा की समाधि स्थल के बारे में जानकारी दी। कलश यात्रा में बैंड बाजों की धुन पर श्रद्धालु महिलाएं व युवक नाचते हुए नजर आये। मणि बाबा समाधि स्थल से शुरू हुई कलश यात्रा माता अजाबरी मंदिर पर पहुंची और जहां पर कलश यात्रा का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इस मौके पर ओपी चौधरी, सचिन कुमार,भोला सेठ,जगवीर सिंह,नरेंद्र प्रधान,बिजेंद्रपाल सिंह,दिगम्बर सिंह,दिनेश अग्रवाल,भूपेंद्र चौधरी,मनोज चौधरी,सन्तोष कुमार,मोनू चौधरी आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें