बांदा : ब्लैकमेलिंग से परेशान सर्राफा व्यवसायी ने फांसी पर लटककर की आत्महत्या

ब्यूटी पार्लर संचालिका अपने प्रेमी और एक अन्य व्यक्ति के साथ कर रहे थे शोषण

अब सर्राफा व्यवसायी से लाखों रुपए की चांदी और नगदी हड़प चुके हैं ब्लैकमेलर

भास्कर न्यूज

बांदा। शहर के फूटाकुआं निवासी प्रतिष्ठित सर्राफा व्यवसायी का शव रविवार की सुबह लटकता मिला तो इलाके में हड़कंप मच गया। सर्राफा व्यवसायी का शव उनके घर के पास मवेशी बाड़े में लटकता हुआ पाया गया, जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक ने मरने से पहले पांच पेज का लंबा चौड़ा सुसाइड नोट भी िलखकर छोड़ा है, जिसके आधार पर वह एक युवती की ब्लैकमेलिंग से परेशान था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले को ब्लैकमेलिंग से जोड़कर सुसाइड नोट के अनुसार युवती को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ शुरू कर दी है। शेष आराेपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शहर के मढ़ियानाका फूटाकुआं निवासी शैलेश कुमार जड़िया (56) पुत्र रामसेवक जड़िया का शव रविवार की सुबह पशुबाड़े में लगे लोहे के एंगल में रस्सी के सहारे फंदे पर लटकता पाया गया। मौके पर पहुंचे भतीजे अनुज ने शव देखा तो वह चीख पड़ा। शोर सुनकर शैलेश के पुत्र और परिजन मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन फंदा काटकर उसे नीचे उतार लिया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने तलाशी के दौरान मृतक सर्राफा व्यवसायी के पास से पांच पेज का सुसाइड नोट भी बरामद किया है। मृतक के भाई इंद्रेश जड़िया ने बताया कि शैलेश चौक बाजार में सोने-चांदी की दुकान किए था। 2018 में शहर की एक मुहल्ले की रहने वाली युवती ने उसके खिलाफ कोतवाली में छेड़खानी की तहरीर दी थी। जिसका समझौता भी हो चुका था। समझौता होने के बाद से युवती और उसका एक भाई शैलेश को लगातार ब्लैकमेल कर रहे थे।

ब्लैकमेलिंग करते हुए करीब चार वर्षों में 60 किलो चांदी और 80 लाख रुपया कथित महिला और उसका भाई वसूल चुके हैं लेकिन उनकी मांग अभी बढ़ती जा रही थी और मृतक पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था। इसी से परेशान होकर शैलेश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इधर, पकड़ी गई युवती शहर के जरैली कोठी और उसका प्रेमी ईदगाह रोड निवासी बताए जा रहे हैं। बताया जाता है कि महिला ब्यूटी पार्लर का संचालन करती है।

सीओ सिटी राकेश सिंह ने बताया कि सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। शहर कोतवाल राजेंद्र सिंह रजावत ने बताया है कि मामले में राहिला और सादाब के खिलाफ धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

कई वर्षों से चल रहा था ब्लैकमेलिंग का खेल

मृतक सर्राफा व्यवसायी के भाई इंद्रेश जड़िया ने बताया कि वर्ष 2018 से शहर के जरैली कोठी में रहने वाली एक ब्यूटी पार्लर संचालिका अपने प्रेमी और एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर उसके भाई को ब्लैकमेलिंग का शिकार बना रहे थे। बताते हैं कि आरोपी बीते चार साल में मृतक से लाखों रुपए की कीमत की चांदी और नगदी हड़प चुके थे। जबकि मौजूदा समय में 60 किलो चांदी की और मांग कर रहे थे। पांच पेज के लंबे-चौड़े सुसाइड नोट के अनुसार मृतक ने इन्हीं तीनों की प्रताड़ना से तंग आकर मौत को गले लगा लिया है। मृतक की पत्नी नीलम का रो-रोकर बुरा हाल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें