महोखर गांव में जन चौपाल लगाकर मंत्री ने सुनीं फरियादियों की समस्याएं
बांदा। प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने रविवार को जिला अस्पताल और कोतवाली नगर का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्था सुधारने की हिदायत दी। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि अस्पताल के चिकित्सक बाहर से दवाओं का पर्चा न बनाएं और न ही भोले भाले मरीजों को शोषण का शिकार बनाएं। एक चिकित्सक द्वारा एक्स-रे के नाम पर मरीज से आठ सौ रुपए लिए जाने की शिकायत पर मंत्री का पारा चढ़ गया और डीएम को जांच कर कार्रवाई करने की हिदायत दी। कहा कि प्रदेश की योगी सरकार लोगों को मुफ्त इलाज उपलब्ध कराने के प्रतिबद्ध है।
ऐसे में बाहर से दवाईयां मंगाना और मरीजों को परेशान करना चिकित्सकों को भारी पड़ सकता है। कहा कि कमीशन का खेल बंद करके सरकारी योजनाओ का लाभ मरीजो तक पहुंचे, इसकी चिंता सभी को करनी होगी। उन्होंने जिला अस्पताल परिसर में स्थापित पांच सौ लीटर की क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया। इसके बाद मंत्री का काफिला नगर कोतवाली पहुंच गया और कोतवाली के अभिलेखों समेत व्यवस्था का निरीक्षण किया। मंत्री ने पुलिस अधीक्षक को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि महिला उत्पीड़न के मामलों को प्राथमिकता से निपटाया जाए। कहा कि सभी क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्ष अपने अपने तैनाती स्थल पर ही निवास करेंगे, मुख्यालय में रहने का शौक छोड़ना पड़ेगा।
इसके बाद शहर से सटे महोखर गांव में जन चौपाल लगाकर मंत्री जयवीर सिंह और खेलकूद एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके निस्तारण के लिए अधिकारियों को एक सप्ताह का समय दिया। कहा कि पेयजल संकट से उबारने के लिए रिबोर योग्य हैंडपंपों को तत्काल दुरुस्त कराने की हिदायत दी।
इस मौके पर सांसद आरके सिंह पटेल, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, ब्लाक प्रमुख स्वर्ण सिंह सोनू, मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह, पुलिस महानिरीक्षक एके भगत, जिलाधिकारी अनुराग पटेल, एसपी अभिनंदन सहित सभी जिला एवं मंडल स्तरीय अफसर मौजूद रहे।