पॉलिटेक्निक में दाखिला लेने की बढ़ी अंतिम तारीख, जाने कब होगा आवेदन

लखनऊ। उत्तर-प्रदेश के पॉलिटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए प्रवेश करने के लिये फॉर्म भरने की अंतिम तारीख को 5 मई तक बढ़ा दिया गया है। राजकीय, अनुदानित व निजी क्षेत्र की पॉलिटेक्निक संस्थाओं में चल रहे विभिन्न डिप्लोमा पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए पहले 30 अप्रैल तक आवेदन किए जा सकते थे लेकिन अब आवेदन के करने के लिए अब 5 मई तक को बढ़ा दिया गया है।

सीबीटी प्रवेश परीक्षाएं 6 जून से 10 जून तक

दाखिले के लिए सीबीटी प्रवेश परीक्षाएं 6 जून से 10 जून तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आयोजित की जाएगी। प्रभारी सचिव राम रतन ने बताया कि प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया परिषद के पोर्टल jeecup.admissions.nic.in पर 15 फरवरी 2022 से चल रही है, 30 अप्रैल तक आवेदन की अंतिम तारीख निर्धारित हुई थी। जिसे बढ़ाकर अब 5 मई कर दिया गया है।

जानिए ऑनलाइन अपडेशन की मिलेगी सुविधा

आवेदनकर्ता 7 मई से 12 मई तक आवेदन-पत्रों की त्रुटियों को आनलाइन सुधार कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र या एडमिट कार्ड 30 मई से डाउनलोड किए जा सकेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें