रूट डायवर्ट होने से नौहझील में सुबह से ही लगा भीषण जाम

गर्मी में जाम में फंसे यात्रियों का हुआ हाल बेहाल

जाम खुलवाने में पुलिस को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत

भास्कर समाचार सेवा

(मथुरा)नौहझील। कस्बा नौहझील में रुट डायवर्ट होने के चलते जाम सुबह से ही लगा रहा।गर्मी के चलते यात्रियों का हाल बेहाल दिखा तो वहीं जाम खुलवाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।कस्बा में जाम न लगे इसके लिए इंस्पेक्टर नौहझील प्रदीप कुमार यादव द्वारा जगह-जगह पुलिस तैनात की गई।मगर तीनों मार्गों नौहझील-छाता,नौहझील-गौमत, नौहझील-राया पर वाहनों के आवागमन के चलते सुबह से ही जाम लगना शुरू हो गया।शेरगढ़ रोड़ स्थित निषादराज चौराहे से बाजना रोड़ स्थित पैट्रोल पंप तक भीषण जाम की स्थिति रही। मथुरा के बाद रेलवे स्टेशन पर चल रहे तीसरी रेलवे लाइन के काम को पूरा करने के लिए हाईवे को 30 घंटे के लिए डायवर्ट कर दिया है।भारी वाहनों के लिए यह डायवर्जन सोमवार सुबह तक रहेगा। इसके लिए हाईवे पर बाद रेलवे पुलिया पर पर्याप्त पुलिस भी तैनात कर दी गई।जबकि आगरा मथुरा मार्ग बंद कर दिया गया है। इस दौरान हाइवे पर बनी पुलिया से कोई भी भारी वाहन नहीं गुजरेगा भारी वाहनों को पहले से ही डायवर्ट कर दिया गया है।यह जानकारी मुख्य परियोजना प्रबंधक रेल विकास निगम लिमिटेड आगरा सुमित सरदाना ने बताई।वहीं एसपी यातायात हरेंद्र कुमार ने दिल्ली हरियाणा की तरफ से आने वाले वाहनों को छाता शेरगढ़ मार्ग से होते हुए यमुना एक्सप्रेस वे से होकर निकलने का रुट तय किया है।जिसके चलते नौहझील में जाम लगा रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें