लखीमपुर खीरी : डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बेहतर कार्य के लिए किया आठ स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित

लखीमपुर खीरी। 14 स्वास्थ्य इंडिकेटर्स पर बेहतर कार्य कर मंडल में जिले को प्रथम स्थान दिलाने वाले आठ कर्मचारियों को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह द्वारा सम्मानित किया गया।
एसीएमओ डॉ. अश्विनी कुमार ने बताया कि सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर के निर्देशन में लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में 14 स्वास्थ्य इंडिकेटर में बेहतर काम करने वाले बीपीएम, बीसीपीएम और बैम को सम्मानित किया गया है। इनमें बीपीएम राहुल कुमार को प्रथम पुरस्कार, कुंभी/गोला बीपीएम महिमा सिंह को द्वितीय, बांकेगंज विश्व प्रकाश वर्मा को तृतीय पुरस्कार मिला है तो वहीं आशा भुगतान में बीसीपीएम ईसानगर कमल किशोर राव को प्रथम, पलिया बीसीपीएम रानी पांडे को द्वितीय और मितौली बीसीपीएम रोहित पाल को तृतीय पुरस्कार मिला है। इसी तरह जेएसवाई वजननी सुरक्षा योजना) भुगतान में 90 प्रतिशत से अधिक भुगतान करने वाले बैम पसगवां गुरविंदर मांडवारी व नकहा बैम विकास आनंद को द्वितीय पुरस्कार मिला है।

इस दौरान सीडीओ अनिल कुमार सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर सहित एसीएमओ डॉ. अश्वनी कुमार, डॉ. अनिल कुमार गुप्ता डॉ. बीसी पंत, डॉ. कुलदीप आदिम और डिप्टी सीएमओ धनीराम भार्गव सहित डीपीएम अनिल यादव, डैम सतपाल सिंह, लल्ला सिंह अनुज प्रताप सिंह आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें