लखीमपुर खीरी : नेपाली नदी मोहाना मे तीन बच्चे डूबे एक कि मौत, दो गम्भीर

तिकुनिया-खीरी। भारत नेपाल सीमा पर बह रही मोहाना नदी में तीन बच्चे डूबे एक की हुई मौत दो की हालत गम्भीर घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक मोहाना नदी के हलौना घाट पर हलौना बाबा मन्दिर है ,जहां पर हर वर्ष अम्बावस का मेला लगता है आज कड़िया निवासी शनतुना 11 वर्ष पुत्र श्याम किशोर, नीरज 15 वर्ष पुत्र हरिशंकर तथा आशू 14 वर्ष कमलेश निवासी कड़िया कोतवाली तिकुनियां मेला देखने जा रहे थे।

साइकिल से नदी पार करने पर पानी की गहराई में चले जाने के बाद तीनों डूबने लगे जिन्हें डूबता देख अन्य मेले में लोग चिल्लाने लगे। आवाज सुनकर पानी मे तैरने वाले लोगों ने पानी मे तैरकर तीनों को नदी से बाहर निकाला। बाहर निकालकर आनन-फानन में चिकित्सक को दिखाया जिसमें श्याम किशोर का लड़का शनतुना की हालत काफी गम्भीर थी।

जिसे निघासन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया वहीं अन्य दोनों की हालत गम्भीर थी लेकिन खतरे से बाहर बताई जा रही थी। घटना से इलाके में कोहराम मचा हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें