भास्कर समाचार सेवा
महेवा,इटावा। ब्लॉक क्षेत्र महेवा के अन्तर्गत संचालित कुल 14 गौशालाओं के प्रधानों ने ब्लॉक मुख्यालय स्थित महेवा पर एक बैठक कर गौशालाओं के संचालन में आ रहीं दिक्कतों पर चर्चा की वहीँ सात सूत्रीय मांगों पर एक ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी व उसके बाद जिलाधिकारी को देने का निर्णय किया । प्राप्त विवरण के अनुसार शुक्रवार को 11 बजे ग्राम ईश्वरीपुर के प्रधान रविन्द्र दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रधानो ने गौशालाओं के संचालन में आ रही दिक्कतों को रखा व उच्चाधिकारियों सहित मुख्यमंत्री योगी जी को सामूहिक पत्र भेजकर समस्याओं से अवगत कराने का निर्णय किया । प्रधान महेवा कुमुद सिंह ने कहा कि प्रति गौवंश 30 रुपये खर्च आज की महँगाई को देखते हुए कम है। जिसे तत्काल दुगुने से भी अधिक किया जाये।
वहीँ प्रधान प्रतिनिधि अहेरीपुर अखिलेश वर्मा ने प्रस्ताव रखा कि विभागीय अधिकारियों के अलावा अन्य किसी प्राइवेट ,राजनैतिक या फिर एन जी ओ के व्यक्ति को गौशालाओं में जाने पर प्रतिबंध हो तथा बूढ़ी एवम बीमार गायों की मृत्यु पर प्रधान व सचिवों को दोषी न ठहराया जाये या फिर गौशालाओं का संचालन एन जी ओ को ही दे दिया जाये । वहीँ प्रधान जैतपुर रोहिताश यादव ने मांग रखी कि केयर टेकर का मानदेय देने की व्यवस्था अलग से हो वही सर्वसम्मति से प्रधान प्रतिनिधि हर्राजपुर रजनीश शर्मा को जनपद के सभी प्रधानों से सम्पर्क करने ब जनपद पर जिलाधिकारी को ज्ञापन देने की तिथि निशिचित करने का जिम्मा दिया गया । वहीँ बैठक में प्रमुख रूप से प्रधान धर्मपुर पिंटू राजपूत ,बकेवर देहात बंटी खान ,भरईपुर पम्मी यादव ,इंद्रोसी राजमणि यादव ,नवादाखुर्दकला लोकेंद्र सिंह ,लुधियानी दयाशंकर आदि मौजूद रहे।