भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सिकंदराराव। कस्बा पुरदिलनगर में गुरुवार को सामान लेने गई एक 13 वर्षीय किशोरी को नामजद युवक बहला फुसला कर अपने घर ले गया और किशोरी के साथ जबरन दुष्कर्म कर डाला। किशोरी की तलाश करते हुए जब उसकी माँ युवक के घर पहुँची। जहाँ आरोपी के भाई ने पीड़िता की माँ पर तमंचा तान कर रिपोर्ट दर्ज कराने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की मां ने कोतवाली में दो नामजदों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि कस्बा पुरदिलनगर निवासी पीड़िता किशोरी की माँ ने रिपोर्ट में आरोप लगाते हुए कहा है कि गुरुवार की सुबह 9 बजे करीब उसकी 13 वर्षीय पुत्री सामान लेने के लिए दुकान पर गई थी। उसी दौरान मोहल्ला निवासी युवक किशोरी को रास्ते से अपनी बातों में बहला फुसलाकर अपने घर ले गया। जहां उसने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। किशोरी की तलाश करते हुए उसकी माँ आरोपी के घर पहुँची। जहाँ आरोपी के भाई ने उसके ऊपर तमंचा तान कर गालियां देते हुए कहा कि मामले की कोई रिपोर्ट दर्ज कराई तो तुझे व तेरे परिवार को जान से मार दूंगा। जब पीड़िता की माँ ने विरोध किया तो दोनों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर दी। रोते बिलखते पीड़िता किशोरी ने अपनी माँ को बताया कि दोनो भाई चार पांच दिन से उसके साथ दुष्कर्म कर रहे हैं। रिपोर्ट में जसवंत उर्फ छोटू व सौरभ पुत्रगण कृष्णकांत निवासी पुरदिलनगर को नामजद किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध पोस्को एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। और पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई करने में जुट गई है। वहीं पुलिस ने पीड़िता किशोरी को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा है। इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि किशोरी के साथ दुष्कर्म मामले में दोनों भाइयों के विरुद्ध पोस्को एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। तथा पीड़िता किशोरी को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा गया है।
खबरें और भी हैं...
महाकुंभ 2025: 45 करोड़ श्रद्धालुओं की सुरक्षा करेंगे हाईटेक रिमोट लाइट बॉय
महाकुंभ 2025, उत्तरप्रदेश