MP Board Result 2022 : जारी हुआ 10 वीं और 12 वीं का रिजल्ट

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, MPBSE द्वारा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आज यानी 29 अप्रैल 2022 को जारी कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in और mpbse.mponline.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने रोल नंबर का उपयोग करना होगा।

59.54 प्रतिशत बच्चे पास

कक्षा 10वीं का रिजल्ट 59.54 प्रतिशत रहा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि अगले साल रिजल्ट अच्छा लाने के लिए टीचरों को ट्रेनिंग देंगे। और ज्यादा मेहनत की जाएगी।

10वीं और 12वीं में इतने फीसदी छात्र हुए पास

6 लाख 97 हजार 880 में से 72.72 फीसदी छात्र पास हुए हैं। वहीं, दसवीं कक्षा में कुल 10 लाख 29 हजार 698 छात्रों में से 59. 54 फीसदी छात्रों ने सफलता प्राप्त की है।

एमपी बोर्ड 10वीं में नैंसी दुबे ने किया टॉप

एमपी बोर्ड 10वीं में नैंसी दुबे ने किया टॉप। नैंसी ने 500 में से 496 मार्क्स हासिल किए हैं। वह छतरपुर की रहने वाली हैं।

‘रुक जाना नहीं योजना’ से मिलेगा फेल छात्रों को मौका

एमपी बोर्ड रिजल्ट के बाद असफल बच्चों को ‘रुक जाना नहीं योजना’ के जरिए पास होने का एक मौका दिया जाएगा। बच्चे दोबारा फॉर्म भरकर परीक्षा दे सकेंगे और अपना साल बर्बाद होने से बचा सकेंगे। शिक्षा मंत्री ने यह बता कही।

विशेष परीक्षा जुलाई-अगस्त में होगी

एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की विशेष परीक्षा जुलाई-अगस्त में एमपीबीसीई द्वारा आयोजित की जाएगी।

12वीं पास छात्रों को मिलेगा लैपटॉप

मध्य प्रदेश में राज्य सरकार की तरफ से टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को मुफ्त लैपटॉप मिलते हैं। इसके लिए उनके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं। हालांकि लैपटॉप डायरेक्ट नहीं दिए जाते बल्कि लैपटॉप के लिए सरकार 25,000 रुपये देती है।

एमपी बोर्ड 10 वीं का रिजल्ट चेक करने की डायरेक्ट लिंक

एमपी बोर्ड 12 वीं का रिजल्ट चेक करने की डायरेक्ट लिंक

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें