श्री धाम वृन्दावन में ईद से पहले अलविदा की नमाज शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न

मथुरा(वृन्दावन) प्रेम की नगरी श्री धाम वृन्दावन में ईद से पहले अलविदा की नमाज शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।
प्रशासन के चाक चौबंद इंतजामो के बीच मुस्लिम भाईयो ने अल्लाह की इबादत में सिर झुकाकर देश मे सुख शांति की कामना की।
नगर की शाही जामा मस्जिद व गौरानगर स्थित मदीना मस्जिद पर सुरक्षा व साफ सफाई के पुख्ता इंतजाम किए गए।
इसी के तहत कोतवाली प्रभारी अजय कौशल के निर्देशन में मुस्लिम भाईयों ने मस्जिदों के अंदर नमाज अता कर धार्मिक नगरी से भाई चारे और सौहार्द के साथ रहने का संदेश दिया।
शाही जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष आजाद कुरैशी ने कहा कि श्री धाम वृंदावन प्रेम और सौहार्द की भूमि है। इसका जीता जागता उदाहरण एक ही दीवार पर खड़ी मस्जिद और पथवारी देवी मंदिर है।
यहां हर त्योहार भाई चारे के साथ मनाया जाता है। इतना ही नही आज भी मंदिर और मस्जिद की साफ सफाई का कार्य एक ही समरसेबल के पानी से होता है। जो अपने आप में यहां के मुस्लिम और हिन्दू भाइयों के भाईचारे का साक्षी है।
कहा कि योगी जी एक संत है, संत की हमेशा एक ही सोच रहती है कि देश मे सुख शांति बनी रहे, योगी जी ने जो फैसला लिया है वह वाकई में देशहित मे ही होगा।
जिस फैसले का वृन्दावन के मुस्लिम भाई पूरी शिद्दत से इस्तकबाल करते है।
कहा कि जिस तरह से आज पुलिस प्रशासन के सहयोग से अलविदा की नमाज अता हुई है उसी तरह चांद का दीदार होने के पर ईद का त्योहार शांति पूर्ण ढंग से मनाया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें