भास्कर समाचार सेवा
हाथरस। जनपद में अवैध शराब के निर्माण/बिक्री/भंडारण/परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में आबकारी विभाग व पुलिस चौकी मेंडू थाना हाथरस जंक्शन की संयुक्त टीम द्वारा जनपद हाथरस में ग्राम पंचायत मेंडु के अंतर्गत संदिग्ध घरों व हाथरस – सिकंदराराव रोड पर स्थित ढाबों/होटलों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान 13 लीटर अवैध मदिरा बरामद करते हुए 02 अभियोग आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में दर्ज किया गया। मेडू ग्राम में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को अवैध अड्डों से मदिरा का सेवन न करने हेतु जागरूक किया गया एवं कहीं अवैध मदिरा की बिक्री होने की सूचना तत्काल पुलिस एवं आबकारी विभाग को देने की लोगों से अपील की गई।
खबरें और भी हैं...
Devendra Fadnavis Net Worth: फिर महाराष्ट्र के CM बनने जा रहे फडणवीस की कितनी है नेटवर्थ?
बड़ी खबर, महाराष्ट्र चुनाव, राजनीति