उदासीन आश्रम शिव मन्दिर में विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

भास्कर समाचार सेवा
टाण्डा/रामपुर। क्षेत्र में आए साधु संत संतो ने उदासीन आश्रम बादली में 8 दिन तक भजन कीर्तन सत्संग के साथ गुरुवार को केशव मुनि के नेतृत्व में भगवान शंकर महा शंभू नाथ के आशीर्वाद से सुबह 10:00 बजे गोला साहिब महाराज का विधि विधान से विशेष पूजन तत्पश्चात विशाल भोजन भंडारा आयोजित किया गया है भगवान गोला साहिब जी के पूजन तथा भगवान भोलेनाथ सदा शंभू नाथ के मन्दिर प्रांगण में विशाल भंडारे किया गया।इस अवसर पर मन्दिर प्रांगण में सपरिवार भक्तगण पधारे और भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर भोले शंभू नाथ महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर मौजूद रहे कृष्ण मुनि महाराज, कपिल मुनि महाराज, राजेश मुनि महाराज एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल प्रयागराज महाकुंभ में मीडिया की शिकायत के बाद मेलाधिकारी महाकुंभ IAS विजय किरण आनंद बेहद नाराज़ दिखे.. कानपुर के मैनावती मार्ग पर GD गोयनका स्कूल की बस पलटी, कई बच्चे घायल। मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन