भास्कर समाचार सेवा
गुलावठी। नई मंडी में नगर पालिका द्वारा निराश्रित गोवंशों के लिए संचालित गोशाला में बेशक नपा प्रशासन सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद होने के साथ पर्याप्त मात्रा में भूसा, हरा, चोकर-खल आदि होने का दावा कर रहा है, लेकिन गोवंशों के हष्ट-पुष्ट दिखाई न देने पर सवाल खड़े हो रहे हैं। कुछ गो-प्रेमियों के अनुसार उक्त गोशाला में गोवंश सूख रहे हैं।
वहीं, नगर पालिका गुलावठी के अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार भड़ाना ने बृहस्पतिवार को नपा की अस्थाई गोशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने गर्मी के मौसम को देखते हुए गोशाला की व्यवस्थाएं जांची और गोशालाकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ईओ ने बताया कि गोशाला में 66 पशुओं को रखने की व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है। पशुओं के चारे के रूप में भूसा, खल-चोकर व हरे-चारे की व्यवस्था ठीक है। पीने के लिए स्वच्छ पेयजल उपलब्ध है तो हवा हेतु पर्याप्त पंखे लगाए हुए हैं। रात्रि के लिए पर्याप्त लाइटें चालू स्थिति में पाई गई। इस मौके पर उनके साथ नपा के लेखाधिकारी नरेश कुमार यादव भी मौजूद रहे। काबिल-ए-गौर है कि बीते दिनों जब जिलाधिकारी ने भी गोशाला का निरीक्षण किया था तो गोवंशों के हष्ट-पुष्ट न दिखाई देने पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने हर वक्त खोर में चारा रखने के निर्देश दिए। हालांकि नगर पालिका प्रशासन गुलावठी गोवंशों को हर वक्त चारा उपलब्ध कराने का दावा कर रहा है, लेकिन गोवंशों की स्थिति कई सवाल खड़े करती है।
खबरें और भी हैं...