सीएम योगी ने दिव्यांगजनों को वितरण किया टैबलेट, खिल उठे चेहरे

लखनऊ। डॉ. शकुंलता मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के अभियांत्रिक और प्रौद्योगिकी संकाय भवन का शिलान्यास सीएम योगी ने किया। इस अवसर पर सीएम योगी ने विश्वविद्यालय के छात्रों को टैबलेट वितरण भी किया। सीएम योगी ने कहा कि मध्यकाल में कवि हुए महाकवि सूरदास, उनसे सभी प्रभावित हुए हैं। अष्टावक्र भी एक उदाहरण हैं, जिन्होंने इस समाज को दिशा दी। इसी तरह वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिन्स भी एक उदाहरण हैं, जिन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दिव्यांगजन समाज को दिशा देने अग्रणी रहे हैं। उत्तर प्रदेश में असीम ऊर्जा है, प्रकृति और परमात्मा का असीम वरदान प्राप्त है। ये विश्वविद्यालय अपने आप में है, जो दिव्यांगजन को सशक्त कर रहा है। हमने टैबलेट स्मार्टफोन वितरण योजना को अभी छह महीने पहले ही शुरू किया था, आज उसी क्रम में ये वितरण किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री की डिजिटल इंडिया मंशा को हम पूरा कर रहे हैं। दिव्यांगजन को 12 हजार सालाना रुपए दे रहे हैं। कृत्रिम अंग वितरण में हम अब सहायता राशि दस हजार रुपए दे रहे हैं। इसके साथ ही दो लाख 65 हजार से अधिक दिव्यांगजन को कृत्रिम अंग वितरित किए गए हैं।

कोविड काल ने शिक्षा को बहुत किया प्रभावित- सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि कोविड काल ने शिक्षा बहुत प्रभावित हुई। तकनीकी की जरूरत थी। बहुत से बच्चे थे, जिनकी क्षमता नहीं थी स्मार्टफोन या टैबलेट लेने की, हमने उस काम को शुरू किया। हमारे युवाओं की जेब में पूरी दुनिया होगी, यही हमारा उद्देश्य है। हमें समय के अनुरूप चलना होगा, इसके लिए तैयार रहना होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें अपने क्षेत्र में नेतृत्वकर्ता की भूमिका निभानी होगी। हीन भावना से निकलना होगा, आपके रास्ते के ‘शूल, फूल बन जाएंगे।’ प्रदेश 5 साल पहले बीमारू राज्य था, आज पांच वर्ष में नंबर दो की अर्थव्यवस्था बन गया। इच्छाशक्ति होनी चाहिए, तभी हमारा मार्ग प्रशस्त होगा। इसी प्रदेश में गुंडागर्दी होती थी,आज इस प्रदेश की तस्वीर आपके सामने है।

उत्तरप्रदेश हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा

उत्तरप्रदेश हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ आगे बढ़ रहा है, हमारे पास संसाधनों की कमी नहीं है। उत्तर प्रदेश में टीम वर्क के साथ आगे बढ़ने की ताकत है। कोरोना काल में हमने इसे कर दिखाया है। सीएम योगी ने कहा कि प्रवासी कामगार यहां आए, हमने उनकी स्किल मैपिंग करके उन्हें आगे बढ़ाया, जिनके लिए कार्यक्रम लगातार चल रहा।

‘अयोग्यो पुरुषो नास्ति’ यही हमारा शास्त्र कहता है। हर एक के अंदर कोई न कोई गुण होता है, इसी को हमको आगे बढ़ाना है। हम आभारी हैं प्रधानमंत्री के, जिन्होंने विकलांग शब्द की जगह हमें दिव्यांगजन शब्द दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें