नयी दिल्ली. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट का सिलसिला मंगलवार को लगातार छठे दिन जारी रहा। दिल्ली में पेट्रोल का दाम 19 पैसे और डीजल का 20 पैसे प्रति लीटर घट गया। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत घटकर 68.65 रुपए और डीजल की 62.66 रुपये प्रति लीटर रह गयी।
वाणिज्यिक नगरी मुंबई में भाव क्रमशः 74.30 और 65.56 रुपये प्रति लीटर रह गए। कोलकाता में दोनों ईंधन के दाम क्रमशः 70.78 रुपए 64.42 रुपये प्रति लीटर रहे। चेन्नई में भाव क्रमशः 71.22 और 66.14 रुपए प्रति लीटर रहे गए। नोएडा और गुरुग्राम में पेट्रोल क्रमशः 68.97 और 69.74 रुपये प्रति लीटर रह गया जबकि डीजल के दाम यहां क्रमशः 62.43 और 62.71 रुपये प्रति लीटर रहे।