
भास्कर समाचार सेवा
हाथरस। शासन व आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के अनुपालन में अवैध शराब के निर्माण/बिक्री/भंडारण/परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी सुबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में आबकारी विभाग की टीम द्वारा जनपद में कोटा कपूरा, कोटा, भगवंतपुर में दबिश/चेकिंग की गई। कोटा कपूरा में चौपाल लगाकर लोगों को अवैध मदिरा से होने वाली जनहानि के बारे में जागरूक किया गया। ग्रामवासियों से अनुरोध किया गया कि ग्राम में कहीं अवैध मदिरा की बिक्री होने की शिकायत होने पर तत्काल पुलिस एवं आबकारी विभाग को सूचना दे। कोटा स्थित विदेशी मदिरा दुकान, देशी मदिरा व बियर दुकान का औचक निरीक्षण किया गया। क्यू आर कोड रैंडम आधार पर स्कैन करने पर सही पाए गए। दुकान नियमानुसार संचालित होते पाई गयीं।












