
भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सादाबाद। आगरा रोड पर गांव बरौस के निकट तेज रफ्तार एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर कॉस्मेटिक की दुकान में जा घुसी। हादसे से बोलेरो में आग लग गई। इससे सड़क किनारे कॉस्मेटिक का सामान बेच रहे एक दुकानदार को भारी नुकसान हुआ है। दुकानदार ने बोलेरो चालक के खिलाफ चौकी गोविंदपुर में शिकायत की है। बता दें कि बोलेरो कार सादाबाद की तरफ से आगरा जा रही थी। गांव बरौस के निकट तेज रफ्तार कार का संतुलन बिगड़ गया और हाईवे किनारे लगी कॉस्मेटिक सामान की ठेल में जा घुसी। इसके बाद कार में आग लग गई। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वही आसपास घरों के लोगो ने पानी लाकर आग पर बहुत मुश्किल से काबू पाया। इससे पहले हजारों रुपये का कॉस्मेटिक का सामान, खेल खिलौने जलकर राख हो गए। और बोलेरो गाड़ी भी जलकर खाक हो गई जबकि बोलेरो सवार लोगों को कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी। इस मामले में कॉस्मेटिक दुकानदार द्वारा बोलेरो चालक के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी गई है। वहीं पुलिस तहरीर के आधार पर शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने की बात कर रही है। हालांकि बोलेरो सवार लोग वहां से चले गए। गाड़ी के आधार पर पुलिस पता कर छानबीन कर रही है।












