वृंदावन जोनल कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक आयोजित

  • नगर आयुक्त नगर ने नगर के विकास को लेकर पार्षदगणों की ली राय।
  • संबंधित अधिकारियों को विकास कार्यो में तेजी लाने के लिए दिए दिशा निर्देश।

मथुरा(वृन्दावन)नगर आयुक्त अनुनय झाँ ने बुधवार को वृन्दावन जोनल कार्यालय में वृन्दावन के पार्षदगण व सबंधित विभागीय अधिकारियो व कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक कर उनकी राय जानी।
जिस पर पार्षदों ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो की गति इतनी धीमी है कि क्षेत्र की सड़क और नालियों का कार्य अभी तक अधूरा पड़ा है।
कई क्षेत्रों में सीवर लाइन चौक हो जाने से सीवर का पानी उफान मार रहा है।
जिससे क्षेत्रीय जनता को तमाम परेशानियो का सामना करना पड़ता है।
जिसको संज्ञान में लेते हुए नगर आयुक्त अनुनय झाँ ने सबन्धित अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि काम में तेजी लाने के साथ गुणवत्ता का ध्यान दिया जाए। जिससे कि धार्मिक वृन्दावन की सड़को को सौन्दर्यरूप मिल सके।
बंदरो की समस्या के सवाल पर कहा कि शासन से अनुरोध किया गया है कि वृन्दावन में एक मंकी रेस्क्यू सेंटर का निर्माण हो। जो अभी विचाराधीन है।
साथ ही श्री झाँ ने कहा कि अक्षय तृतीया पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं को सुगम व्यबस्था मिल सके इसके लिये भी पहले की भांति तैयारियां कर ली गयी है।
इस दौरान अपर नगर आयुक्त सतेंद्र तिवारी, सहायक नगर आयुक्त राजकुमार मित्तल, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी शिव कुमार गौतम, राजस्व निरीक्षक मुकेश सिंह, नगर निगम सभापति राधा कृष्ण पाठक पार्षद मुन्ना लाल निषाद पार्षद लीलाधर ठाकुर भाजपा मनोनीत पार्षद राहुल अधिकारी पार्षद रसिक वल्लभ नागार्च, पार्षद हेमंत भारतीय पार्षद पंकज अरोड़ा पार्षद वैभव अग्रवाल, प्रधान लिपिक श्री गोपाल बसिष्ठ, गोपाल शर्मा, निगम एसआई सुभाष बाबू, भरत सिंह राजपूत, पवन शर्मा आदि के अलावा विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें