यूपी में इन दिनों लाउडस्पीकर उतरवाए को लेकर सख्ती जारी है। सुप्रीम कोर्ट और उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर बुधवार सुबह प्रशासन ने प्रदेश के कई जिलों में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाए। इसके साथ ही नियमों के मुताबिक लाउडस्पीकर चलाने की अपील की गई है।
सरकार की तरफ से बताया गया है कि अब तक प्रदेश के कुल 12 जोन और कमिश्नरेट में धार्मिक स्थानों पर लगे 6,031 लाउडस्पीकर को हटा दिया गया है। वहीं, 29 हजार 674 धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर की आवाज को तय मानक के अनुरूप किया गया है।
लखनऊ जोन में उतारे गए 912 लाउडस्पीकर
लखनऊ जोन में पुलिस ने धार्मिक स्थलों से 912 लाउडस्पीकर उतारे हैं, जबकि 6400 स्पीकर की आवाज तय मानक के लिहाज से कम की गई। लखनऊ में धार्मिक स्थलों से 433 लाउडस्पीकर हटाए गए। पुराने लखनऊ में ड्राइव चलाकर पुलिस ने सभी धर्मगुरुओं से बात कर लाउडस्पीकर की आवाज कम करवाई। आगरा, मेरठ, बरेली, कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी, गौतमबुद्धनगर के जोन और कानपुर कमिश्नरेट, वाराणसी कमिश्नरेट में यह कार्रवाई की गई है।
उन्नाव में मंदिर और मस्जिद से हटवाए गए लाउडस्पीकर
उन्नाव के कांशीराम कॉलोनी स्थित मस्जिद से मंगलवार रात लाउड स्पीकरों को आवाज धीमी और उतरवाने के लिए पुलिस ने मौलवी को चौकी पर बुलवाया गया। देर रात मामले से नाराज लोगों ने चौकी का घेराव दिया। जानकारी होने पर फोर्स मौके पर पहुंच गया और लोगों को समझा कर मामला शांत करवा दिया गया।
सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में मंदिरों, मस्जिदों में लगे एक से अधिक लाउडस्पीकरों को हटवाने की बात कही गई। इसके बाद मस्जिद से स्पीकर की आवाज को धीमा कर दिया गया। उधर, बागंरमऊ में पुलिस बल ने कई मंदिरों और मस्जिदों से लाउड स्पीकर उतरवाए हैं।
बिजनौर जिले में पुलिस और प्रशासन की टीम ने धार्मिक स्थलों पर लगे एक से अधिक तेज आवाज वाले लाउड स्पीकर हटाए। जिले में मंडावर, नजीबाबाद, धामपुर, कोतवाली देहात आदि इलाकों में धार्मिक स्थलों से माइक उतरवाए गए।
शामली में लोगों ने अपनी स्वेच्छा से हटाए स्पीकर
शामली में लोगों ने अपनी इच्छा से ही मस्जिद और मंदिर से लाउडस्पीकर हटा दिए। इस मामले में कमेटी के पदाधिकारियों का कहना है कि गाइडलाइन का पालन करने के लिए यह फैसला लिया गया है।
जिला प्रशासन ने मंदिर मस्जिदों से लाउडस्पीकरों को उतरवा दिया
मुजफ्फरनगर में भी जिला प्रशासन ने आज मंदिर मस्जिदों से लाउडस्पीकरों को उतरवा दिया है, जो नियमों के विपरीत लगे हुए थे। साथ ही सभी धार्मिक स्थलों की कमेटी सदस्यों से भी प्रशासन ने ये अनुरोध किया है के वे नियम के अनुसार ही लाउडस्पीकर चलाएं।
मुजफ्फरनगर में भी जिला प्रशासन ने आज मंदिर मस्जिदों से लाउड स्पीकरों को उतरवा दिया है, जो नियमों के विपरीत लगे हुए थे। साथ ही सभी धार्मिक स्थलों की कमेटी सदस्यों से भी प्रशासन ने ये अनुरोध किया है के वे नियम के अनुसार ही लाउडस्पीकर चलाएं। इस बाबत जब हिंदू-मुस्लिम लोगों से बात की, तो सभी ने सुप्रीम कोर्ट और सरकार के आदेशों मानने की बात कहते हुए कहा कि सभी धार्मिक स्थलों पर ये नियम लागू है। इसे मानने में कोई बुराई नहीं है।
सुल्तानपुर के लंभुआ से हटाए गए लाउडस्पीकर
सुल्तानपुर के लंभुआ तहसील की कोतवाली देहात पुलिस ने कुछमुछ गांव में स्थानीय लोगों के सहयोग से धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतारने की कार्रवाई की। मस्जिद के मौलाना से बातचीत करके स्पीकर उतरवाने पर आम सहमति बनी।