एसडीएम खानाबदोश परिवारों में जला रहे शिक्षा की जोत

भास्कर समाचार सेवा

नजीबाबाद, बिजनौर। सरकार के सर्व शिक्षा अभियान के तहत एसडीएम खानाबदोश परिवारों के बीच पहुंचे और उन्हें शिक्षा का महत्व समझाया। एसडीएम ने उनसे अपने बच्चों को स्कूल भेजकर शिक्षित करने पर जोर दिया। नजीबाबाद एसडीएम मनोज कुमार के नेतृत्व में एआरपी मोबीन हसन व अन्य शिक्षकों के साथ तहसील के सामने नजीबाबाद कोटद्वार मार्ग स्थित ओवरब्रिज के नीचे झोपड़ी डालकर रह रहे खानाबदोश परिवार के पास पहुंचे। एसडीएम ने उक्त परिवारों के अशोक, धर्मेन्द्र व महिलाओं को समझाया कि शिक्षा के बिना मनुष्य अधूरा है। जीवन में व्यक्ति का शिक्षित होना आवश्यक है। सरकार की ओर से शत-प्रतिशत बच्चों को स्कूलों में दाखिले दिलाकर शिक्षित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि शिक्षित व्यक्ति को सरकार की ओर से चलाई जाने वाली योजनाओं की जानकारी होने पर उसका आसानी से लाभ लिया जा सकता है। इस दौरान पांच बच्चों का परिषदीय विद्यालय में शिक्षा दिलाएं जाने के लिए नामांकन किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें