
नानपारा/बहराइच l तहसीलदार नानपारा अमर चंद्र वर्मा के स्थानांतरण की मांग को लेकर 7वें दिन भी नानपारा के अधिवक्ताओ ने आंदोलन जारी रखा। समस्त अदालतों पर नारेबाजी की गई। तहसील गेट पर अधिवक्ता इकट्ठा होकर मुख्य मार्ग पर पहुंचे। तहसीलदार की अदालत पर काम काज ठप है। आपको बता दें कि मंगलवार को अधिवक्ता एसोसिएशन नानपारा के अध्यक्ष निरंकार प्रसाद जायसवाल की अगुवाई में आंदोलन जारी रहा है। वकीलों की मांगे नही मानी गई तहसीलदार नहीं हटे तो आगामी 28 अप्रैल को नानपारा- बहराइच मार्ग जाम किए जाने के लिए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को भेज गया है सड़क जाम की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी ।
संगठन के महासचिव प्रेम त्रिपाठी उपाध्यक्ष जगदीश श्रीवास्तव, डी, पी, श्रीवास्तव आदि का कहना है कि भ्रष्टाचार तहसील में बढ़ गया है चारों ओर हर काम के लिए लोगों को पैसे देने पड़ते हैं एक कानूनगो के सहारे कार्य हो रहा है एक ही कानून नानपारा और महसी तहसील में कार्य देखता है जिसको लेकर काफी समस्या है हद बरारी आदि के मामले लंबित पड़े हैं जो मामले होते भी हैं उनमें सुविधा शुल्क के रूप में प्रसाद चढ़ाना पड़ता है। सुविधा शुल्क अधिकारी सीधे नहीं लेते लेखपालों व अन्य के माध्यम से खेल चल रहा है तहसीलदार के चहेते कुछ ऐसे लेखपाल हैं जो नानपारा में अंगद के पेड़ की तरह जमे हुए हैं।
एक ओर जहां और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने के लिए दिन रात काम कर रहे हैं वही नानपारा तहसील मैं भ्रष्टाचार शनै शनै बढ़ता जा रहा है इस को बढ़ावा देने के लिए सर्वाधिक जिम्मेदार तहसीलदार ही बताए जा रहे हैं अब देखना है कि प्रशासन में बैठे अधिकारी तहसीलदार के बारे में क्या करते हैं ।










