भास्कर समाचार सेवा
शाहपुर। न्याय पंचायत गोयला की शिक्षक संकुल गोष्ठी का आयोजन प्राथमिक विद्यालय मुबारकपुर नंबर 1 में किया गया जिसमें न्याय पंचायत गोयला के समस्त प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक ,शिक्षा मित्रों ने प्रतिभाग किया। शिक्षक संगोष्ठी में मिशन प्रेरणा एवं निपुण भारत मिशन को सफल बनाने के लिए स्कूल रेडीनेन्स प्रोग्राम ,रीडिंग कैंपेन शिक्षक डायरी एवं चहक प्रोग्राम आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई तथा शिक्षकों द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर टी एल एम के माध्यम से प्रदर्शन भी किया गया साथ ही जिला अस्पताल से श्री अर्पण जैन न्यूरो एवं सायकेट्री स्पेशलिस्ट तथा डॉ मनोज साइको थैरेपिस्ट ने प्रतिभाग किया तथा शिक्षकों को अवसाद, मिर्गी , ओ सी डी मानसिक मंदबुद्धि आदि पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान धीरज त्यागी अजय कुमार अध्यक्ष जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ, श्री संदीप मलिक श्री देवराज बालियान श्रीमती मोनिका राठी श्री मोहम्मद ए आर पी, श्री भूपेंद्र सिंह श्री वैभव महेश चंद्र शर्मा श्री गुरु सिंह श्री मांगेराम ,श्रीमती रितु चौधरी ,सुबोध त्यागी मनोज कुमार, सीमा रानी, सचिन कुमार श्री इंद्रपाल सिंह नीरज त्यागी आदि शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा।