शिव नगर कॉलोनी में जलभराव से लोग परेशान नाली चौक होने से होता है जलभराव

सिकन्दरबाद। नगर के सलेमपुर रोड़ स्थित शिव नगर कॉलोनी में रास्ते मे जलभराव के कारण लोगो का निकलना मुश्किल हो गया है पालिका से कई बार शिकायत करने के बाबजूद समस्या का कोई समाधान नही हुआ है । पालिका की लापरवाही कही न कही नगर में दिख ही जाती है नगर के सलेमपुर रोड़ स्थित शिव नगर कॉलोनी निवासियों का कहना कि पूर्व विधायक द्वारा गली के सड़क निर्माण की घोषणा हुई थी लेकिन किसी कारण सड़क बन नही पाई जिसके कारण नाली चौक होने पर हर रोज सड़क पर जलभराव हो जाता है जिससे वहां से गुजरने वाले स्कूल के बच्चों व आम लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । मोहल्ला निवासी जयप्रकाश, सचिन,शिवकुमार ने बताया कि पालिका के कर्मचारी कभी कभी आ कर सफाई करते है आगे पानी की निकासी ना होने के कारण नाली चौक हो जाती है । जिसकी कई बार मोहल्लों वालो ने नगरपालिका के शिकायत भी कर चुके है लेकिन कोई समाधान नही हुआ ।सफाई निरीक्षक राजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सड़क नीची होने के कारण जलभराव होता हैं वाकी सफाई नायक को पानी की निकासी के लिये निर्देश दे दिए है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें