गांव कनौजा व चित्तौड़ा की सैकडो बीघा गेहूं की फसल में लगी आग, लाखों की फसल नष्ट

मुरादनगर। गांव कनौजा के जंगल मे खड़ी गेहूं की सैकडों बीघा फसल में आग लग गई।ग्रामीणों ने कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सके। आग लगने से लाखों की फसल जलकर नष्ट हो गई। जानकारी के अनुसार गांव कनौजा व चित्तौड़ा के जंगल में गैहू की फसल में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भंयकर रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों ने गेहूं के खेत मे आग लगी देख दौड़ पडे। पानी व अऩ्य संसाधनों से आग पर काबू पा सके।ग्रामीणों ने बताया कि लगी आग को बुझाने के लिए गांव कनौजा कुसलिया पूरपुर्सी व चित्तौड़ा के सैकडो ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। करीब सौ बीघा गेहूं की फसल जल नष्ट हो गई। जिसकी कीमत लाखों रूपए है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें