शीर की मिठास को फीका न कर दे महंगाई -शीर में डालने वाली सामग्री के दाम छू रहे हैं आसमान

लियाकत मंसूरी मेरठ। एक सप्ताह बाद ईद है। बाजारों में ईद की तैयारी को लेकर खूब खरीदारी हो रही हैं। पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार महंगाई शीर की मिठास को फीका कर देगी। शीर में डलने वाली सामग्री के दाम आसमान छू रहे हैं। दूध से लेकर गोला, बादाम, चीनी सब इतने महंगे है कि जरूरत के हिसाब से खरीदे जा रहे हैं। जो मेवा दो सौ ग्राम खरीदने थी, महंगाई के कारण उसको सौ ग्राम ही खरीदा जा रहा है। रमजान पूरे होने के बाद ईद का त्योहार आता है। इस बार ईद 2 मई को मनायी जाएगी। पेगम्बर मोहम्मद रसूल ईद की नमाज से पूर्व कुछ मीठा खाकर घर से निकलते थे, तभी से शीर बनाने का रिवाज चला आ रहा है। ईद के नजदीक आते ही बाजारों में रौनके बढ़ने लगती हैं। ग्राहकों की पसंद को देखते हुए दुकानदारों ने भी अपनी दुकानें सजा ली हैं। सिवाइयां जहां मिठास घोलने को तैयार है, वहीं महंगाई मिठास को फीका करने की तैयारी में है। ईद के दिन शीर में गिरने वाली सामग्रियों के दाम पिछले वर्ष के मुकाबले दोगुने हो गए हैं। दूध के दाम जहां 50 रुपये लीटर थे, लेकिन इस बार 60 रुपये तक पहुंच गए है। बादाम, पिस्ता, काजू, छुआरा, चीनी, सिवैया, छोटी इलाइची आदि मेवाओं के दाम आसमान छू रहे हैं और सभी के दामों में इजाफा हुआ है। ईद पर महंगाई की मार एडवोकेट आजम जमीर का कहना है, इस बार बाजार में महंगाई पिछले वर्ष के मुकाबले दो गुना है। दूध, गोला, चीनी के दाम में काफी इजाफा हुआ है। गरीबों के लिए यह ईद मायूसी के अलावा कुछ लेकर नहीं आयी। किराना स्टोर करने वाले मनोज अग्रवाल का कहना है, महंगाई तो है, लेकिन ईद मनानी पड़ेगी। एक माह रमजान रखने के बाद जो आती है, मुसलमानों को ईद के रूप में अल्लाह ने नायाब तोहफा दिया है। अरशी खान का मानना है, महंगाई कभी खत्म नहीं होगी। फिर ईद की खुशियों से क्यों महरूम रहे। साल में एक ही त्यौहार आता है। उन्होंने कहा, ईद को लेकर 20 हजार से अधिक की खरीदारी अब तक हो चुकी है और आगे इतने ही रुपयों की और खरीदारी करनी होंगी। हाजी इमरान सिद्दीकी कहते है, अमीर और माध्यम परिवार के लोगों के लिए महंगाई कोई ज्यादा बड़ी बात नहीं है, लेकिन इसका असर गरीब लोगों पर पड़ता है। ईद के सामान पर इतनी महंगाई है कि गरीब परिवार कैसे ईद मनाए। शीर की सामग्री के दाम प्रति सौ ग्राम मगज 70 काजू 90 चिरौंजी 130 मुनाखा 70 बादाम 80 पिस्ता 220 मखाने 70 इनके अलावा अन्य सामग्रियों के दाम प्रति किलो इस प्रकार है। चावल 90 चीनी 50 गोला 280 छुआरा 200 दूध 60 सिवैया 60 I

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें