मथुरा(गोवर्धन) नाथ सपेरा संप्रदाय के दर्जनो लोगो ने सी ओ कार्यालय सहित तहसील मे दबंगो के विरूद्ध प्रदर्शन कर उनकी जमीन पर अवैध कब्जा रोकने की गुहार लगाई है
बता दै कि कस्वा के राधाकुण्ड रोड पर डी ए वी इण्टर कालेज के पीछे कयी दशको से नाथ सपेरा संप्रदाय के सैकडो लोग कच्चे पक्के घर वनाकर रहते है। उक्त जगह पर सरकारी सुविधाओ से इन्दिरा आवास सहित सडक आदि भी वनी है। नाथ सपेरा संप्रदाय के दर्जनो स्त्री पुरूष सबसे पहले सी ओ कार्यालय पहुचे तथा एक नामजद दबंग के विरूद्ध नारेवाजी कर न्याय दिलाने की अपील की। सी ओ कार्यालय से उनको तहसील जाने की कहकर भेज दिया गया। सभी लोग तहसील पहुच गये तथा भोदी योगी के विरूद्ध नारेवाजी कर इंसाफ चाहिये के नारे लगाये। उन्होने तहसीलदार मनोज वार्ष्णेय को ज्ञापन सौपा। पीडित सपेरो का आरोप था कि गत 23 अप्रैल को पडौस के गांव के ही एक दबंग व्यक्ति ने उनके बुर्जी बिटौरो और कच्चे मकानो को जे सी बी से ध्वस्त कर उनके कब्जे हटा दिये उनके द्वारा लगाये हरे भरे पेडो को भी उखाड दिया तथा उनकी जमीन पर अवैध कब्जा कर रहा है।
इस पर तहसीलदार गोवर्धन मनोज वार्ष्णेय ने प्रकरण की जांच राजस्व निरीक्षक व लेखपाल को करने के निर्देश देते हुए आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
तहसीलदार गोवर्धन मनोज वार्ष्णेय ने बताया कि सपेरा समाज के लोगो की शिकायत पर राजस्व टीम से जांच करवाई जा रही है। जांच रिपोर्ट आते ही कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
इस दौरान महेश नाथ , बिन्दू नाथ, बलवीर नाथ, गोपी नाथ, मोहन सिंह , सुनीता , मौनू नाथ , ओंकार नाथ , भूतनाथ , रानी देवी , ज्योति देवी आदि प्रमुख रूप से साथ रहे।
खबरें और भी हैं...
उप्र उपचुनाव : बटेंगे तो कटेंगे के मुकाबले जुड़ेंगे तो जीतेंगे की लगी होर्डिंग
बड़ी खबर, उत्तरप्रदेश
दिवाली पर रातभर आतिशबाजी, गाजियाबाद व नोएडा में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर
बड़ी खबर, उत्तरप्रदेश
दीपोत्सव 2024: अयोध्या में दीप जलाकर योगी सरकार ने बनाया नया विश्व रिकॉर्ड
उत्तरप्रदेश, अयोध्या, बड़ी खबर
दीपोत्सव 2024: अयोध्या में दीपों की रोशनी, राम की वापसी का ऐतिहासिक पल
उत्तरप्रदेश, अयोध्या, बड़ी खबर